• img-fluid

    शहर में केवल 10 को अनुमति, कई फर्जी लैबों पर कोरोना की जांच

  • January 08, 2022

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने की कलेक्टर को शिकायत
    इंदौर ।  जिला प्रशासन (District Administration)  ने कोविड टेस्ट (covid Test) के लिए केवल 10 पैथालॉजी लैब (Pathology Lab) को अनुमति दी है, लेकिन शहर के गली-मोहल्ले, चौराहों पर खुली पैथालॉजी लैब (Pathology Lab)  भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) संबंधी जांच कर रही है। इनके परिणाम न केवल प्रामाणिक है, बल्कि गलत जानकारियां मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। इसकी शिकायत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रशासन को करते हुए जांच की मांग की है।


    डाक्टरो के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के अनुसार जिला प्रशासन (District Administration) ने कोरोना संक्रमण सम्बन्धित मरीजों (Patients) की जांच करने की अनुमति सिर्फ 10 पैथालॉजी लैब्स (Pathology Labs) को दी है। मगर कोरोना की पहली लहर से लेकर, तीसरी लहर (Third Wave) के बीच शहर सहित जिले में संचालित कई लैब्स आरटीपीसीआर की जांच करके मरीजो को गुमराह कर रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारी डाक्टर संजय लोढ़े (Sanjay Londhe) ने बताया कि पिछले दो सालों में मरीजों की जान से खेलने वाली अवैध पैथालॉजी लैब्स गली, मोहल्लों, चौराहों पर खुल गई हंै, जो कम पैसों में चाहे जैसी जांच कर मरीजों को थमा रहे हैं और इस कारण कई मरीज गलत इलाज कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके अलावा शहर में कई ऐसी फर्जी पैथालॉजी लैब (Pathology Lab) भी हैं, जो डाक्टरों के साथ मिलकर अनावश्यक रूप से लोगों की जांच तो करती ही है, बल्कि डाक्टरों को कमीशन भी देती है। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन (District Administration)  से ऐसी फर्जी लैब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


    इन्हें दी है जिला प्रशासन ने अनुमति
    इंदौर जिला प्रशासन (District Administration) ने केवल इन 10 लैब्स को ही आरटीपीसीआर (RTPCR) के लिए अनुमति दी है, जिनमे अरबिंदो हॉस्पिटल लैब (Aurobindo Hospital Lab), सेंट्रल लैब (Central Lab), सोडानी डायग्नोस्टिक, अग्निहोत्री लैब , एमजीएम कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब, यूनिवर्सल लैब, टी चोइथराम लैब, सुयश हॉस्पिटल लैब , विशेष हॉस्पिटल लैब, इंस्टा लैब शामिल हंै।

    Share:

    इस प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, बिजली-पानी ठप्‍प; अभी दो दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

    Sat Jan 8 , 2022
    डेस्क: उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां रुक-रुककर बर्फबारी लगातार जारी है. भारी मात्रा में बर्फबारी होने से आम जनता को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण प्रदेश की 238 सड़कों पर यातायात बुरी तरह बाधित है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved