भोपाल। डिजिटल पढाई के चक्कर में कहीं बच्चे अपना मानसिक संतुलन ना खो बैठे। यह कहना है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी का उन्होंने आज अपने जारी बयान में कहा है कि लाकडाउन के पहले स्कूल संचालक अभिभावको को सलाह देते थे अपने बच्चो को मोबाइल से दूर रखो अब वही स्कूल संचालक पैसे की आड में अभिभावक एवं बच्चों को अंधेरे की ओर ले जा रहे है। हर किसी के पास में डिजिटल डिवाइस नही है अगर है तो रिचार्ज के पैसे नही है।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि प्राइवेट सीबीएसई स्कूलो में छोटे बच्चों की पढाई पर जोर जबरदस्ती न की जाए। जिससे बच्चे और अभिभावक शारीरिक और मानसिक दृष्टिकोण से प्रताडित होने से बच सके और शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त किसी भी शुल्क वसूली के लिए दबाव न बनाया जाए। मांग करने वालो में कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी, बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, राज बिजोरिया, देवेन्द्र जैन, आत्माराम सूर्यवंशी, जगदीश सांवले, राजेश केवलानी, हनी देवानी, अनिल रामनानी, दीपक, शैलेन्द्र, नीतेश कोटवानी आदि शामिल है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved