विदेशों से भी तार जुड़े होने की आशंका, पूछताछ के दौरान कई खुलासे
इंदौर। विदेशी ऐप धनगेम,धनकुबेर के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित होने के मामले में पकड़ाए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं। जेल में बंद मास्टर माइंड को जल्द ही ट्रांजिड रिमांड पर बाहर लाकर पूछताछ की जाएगी। उसने ऑनलाइन सट्टे के जरिए बड़ी सम्पत्ति खड़ी कर ली थी और एक साल में ही आंबाचंदन में 6 करोड़ की जमीन खरीदी है। इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
एएसपी ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसी कई बैंक हैं, जहां ऑनलाइन सट्टे से प्राप्त राशि मास्टर माइंड लोकेश वर्मा ने बनाई थी। बताया जा रहा है कि उनका काटेल (ग्रुप) इतना ऑर्गनाइज तरीके से काम करता है कि इसके बारे में किसी को भनक भी नहीं लगती है। पुलिस ने उनसे दो मोबाइल की सिम प्राप्त की हैं, वो किसी दूसरे के नाम से हैं। यही नहीं, उन्होंने बैंक खाते भी बेनामी तरीके से खोल रखे थे। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक पूरा रैकेट ऑनलाइन सट्टा संचालित कर करोड़ों कमाने का झांसा देने वाले (इंदौर) की एक को-ऑपरेटिव बैंक के अफसर को भी आरोपी बनाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का मास्टर माइंड लोकेश वर्मा जो जेल में बंद है, का रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। कल इसको लेकर कोर्ट में आवेदन लगाया गया है। सट्टे के कारोबार से एक साल के अंतराल में उसने 6 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी वर्तमान कीमत 25 से 30 करोड़ के बीच आंकी जा रही है। इस जमीन के बारे में भी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved