• img-fluid

    युवाओं को राष्ट्रीय विचारधारा से जोडऩे ऑनलाइन सेमिनार 30 को

  • September 20, 2020

    भोपाल। युवाओं को राष्ट्रीय विचारधारा से जोडऩे को लेकर 30 सितंबर को अखिल विश्व परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ऑनलाइन सेमिनार होगा। एमपी नगर गायत्री शक्तिपीठ के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रमेश नागर व अमर धाकड़ ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा तय सरोकार जैसे युवाओं को राष्ट्रीय विचारधारा के बारे में बताना, संकट काल के अवसान के बाद हमारे नव निर्माण कार्यक्रम, उसमें हमारी भूमिका, रचनात्मक अभियानों में पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन, पौधारोपण, आदर्श ग्राम स्थापना, बाल संस्कार शाला का संचालन, गो संवर्धन, ऋषि कृषि युवा जोड़ों आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस सेमिनार में मुख्य रूप से देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रणव पंड्या व डॉ. चिन्मय पंड्या तथा गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी केदार प्रसाद दुबे अपने-अपने विचार रखेंगे। इस सेमिनार में प्रत्येक जिले से 10 युवाओं को जोड़ा जाएगा। भोपाल से 100 व प्रदेश से 520 युवाओं को जोड़ेगे।

    Share:

    मप्र में लोकार्पण के बाद गौशालाएं पड़ी बंद

    Sun Sep 20 , 2020
    उपचुनाव में गाय बनी राजनीति का केंद्र, प्रदेशभर में सड़कों पर गौवंश का लगा रहता है मजमा भोपाल। मप्र में गाय हमेशा राजनीति का केंद्र बनी रहती है। उपचुनाव में भी गाय का मुद्दा गरम है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेशभर में 1000 गौशालाएं बनाने की घोषणा की थी। उनमें से 700 गौशाला तैयार हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved