• img-fluid

    उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिरों से देश और विदेश में घर बैठे हो रही है ऑनलाइन पूजा

  • July 06, 2024

    • बड़ी कंपनियों ने ऑनलाइन पूजन के लिए ऐप तैयार किए…हो रही है हर तरह की पूजा
    • लाइव सेटअप कैमरों के साथ बैठ रहे हैं पंडित
    • पूजा के बाद रिकॉर्डिंग और प्रसाद भेजते हैं

    उज्जैन। शहर में कई प्राचीन और महत्वपूर्ण मंदिर हैं जहाँ पूजन, पाठ, यज्ञ इत्यादि किए जाने की प्रथा है। उज्जैन में देश-विदेश के श्रद्धालु आकर अपने निजी जीवन से जुड़ी हुई समस्याओं से निवृत होने के लिए, सुख शांति और वैभव के लिए, संतान उत्पत्ति के लिए, सुखी जीवन के लिए उज्जैन के मंदिरों में पूजन यज्ञ करते हैं लेकिन जो लोग उज्जैन नहीं पहुँच पाते हैं उनके लिए उज्जैन के मंदिरों में ऑनलाइन व्यवस्था कर दी गई है। इसके लिए कई बड़ी कंपनियों ने एप भी तैयार किए हैं।


    महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। बीते दो वर्षों में बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के साथ-साथ उज्जैन के अन्य प्राचीन मंदिर मंगलनाथ, काल भैरव, नवग्रह शनि मंदिर, गढ़कालिका, सांदीपनि आश्रम और मंगलनाथ मंदिर में भी भक्तों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। देश विदेश से उज्जैन आने वाले भक्त महाकाल दर्शन करने के बाद उज्जैन के प्राचीन मंदिरों में पूजन एवं यज्ञ करवाते हैं। सुखमय जीवन से संबंधित या अन्य मनोवांछित फल पाने के लिए उज्जैन के मंदिरों में पूजन पाठ कराया जाता है लेकिन कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो उज्जैन आना चाहते हैं लेकिन नहीं आ सकते लेकिन जो श्रद्धालु अब उज्जैन नहीं पहुँच पा रहे हैं उनके लिए देश की कई कम्पनियों ने घर बैठे पूजन विधि विधान से कराए जाने की व्यवस्था की है। इस कार्य के लिए देश की बड़ी कंपनियों ने एप और वेब साईट बनाकर अब घर बैठे ऑनलाइन पूजन की व्यवस्था करवाई है। ये पूजन उज्जैन के अधिकांश बड़े मंदिरों में कराए जा रहे है। खास बात ये है कि इन एप और वेब साईट से बड़ी संख्या में भक्त लोग घर बैठे पूजन कर लाभ कमा रहे हैं। उज्जैन में भी कई कंपनियाँ इस तरह से लाइव ऑनलाइन पूजन की व्यवस्था कर रही है और घर बैठे लोगों से पूजन करवा रही है। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिला है। उज्जैन में बेंगलोर की श्रीमंदिर नामक कंपनी ने उज्जैन में पूजन की ऑनलाइन रिकॉर्डिंग और लाइव पूजा के लिए युवकों को उज्जैन में नियुक्त किया है। इसके साथ ही वामा देव दर्शन, पूजन एस्ट्रो, उत्सव सहित देश की अन्य कम्पनियाँ भी अब उज्जैन और ओंकारेश्वर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी अलग-अलग मंदिरों में पूजन करवा रही है। उज्जैन में नवग्रह शनि मंदिर, विक्रांत भैरव, गढ़कालिका, अंजनी पुत्र हनुमान नीलगंगा, बड़ा गणेश, मंगलनाथ मंदिर में लाइव पूजन की व्यवस्था कंपनियों ने की है। श्री मंदिर ने एक व्यक्ति के पूजन के लिए 851 रुपए, दो व्यक्ति के पूजन के लिए 1251 रुपए, पारिवारिक पूजन के लिए 2001 रुपए, संयुक्त परिवार पूजन के लिए 3001 रुपए में पूजन करवाने की व्यवस्था की है। नवग्रह शनि मंदिर के पुजारी राकेश बैरागी ने बताया कि आजकल ऑनलाइन का जमाना है तो उज्जैन के अधिकांश बड़े मंदिर में एप से पूजन करवाई जा रही है, जो श्रद्धालु नहीं आ पाते वे घर बैठे श्रीमंदिर, उत्सव, वामा जैसी कम्पनियों से सम्पर्क करके ऑनलाइन पूजन करवाते हैं। उज्जैन में नवग्रह का पूजन शनि मंदिर पर, भात पूजन मंगलनाथ पर, ऋण मुक्ति के लिए ऋण मुक्तेश्वर पर पूजन करने की व्यवस्थाएँ की गई हैं।

    पूजन के बाद लाइव रिकॉर्डिंग और प्रसाद भेजा जाता है
    पूजन में बैठने वाले व्यक्तियों के हिसाब से कैमरे का सेटअप किया जाता है जिसमें दो लोगों से ज्यादा बैठने पर दो कैमरे का सेटअप होता है। लाइव फीड और पूजन का रिकॉर्डिंग के साथ-साथ पूजन के बाद का प्रसाद भी भक्तों को भेजा जाता है। हालांकि ये सब पूजन के ली गई राशि में ही होता है। वीडियो रिकॉर्ड और प्रसाद का अलग से चार्ज नहीं लगता है। पूजा में संकल्प के दौरान श्रद्धालु का नाम, गोत्र का नाम लिया जाता है। पूजन का वीडियो वाट्सएप पर दिया जाता है। साथ ही पूजन के अंत में मिठाई, पुष्प, सूखे मेवे का प्रसाद भी कम्पनी दे रही है। उज्जैन में अलग-अलग कम्पनी महीने में 15 से 50 भक्तों की ऑनलाइन पूजन की बुकिंग कर रही है।

    Share:

    IPL 2025 में MS धोनी की CSK में वापसी करेंगे अश्विन? दिया ये बड़ा हिंट

    Sat Jul 6 , 2024
    डेस्क: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. इससे पहले कई सालों तक वो महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. इस साल के अंत में आईपीएल का मेगा ऑक्शन आने वाला है. इससे पहले उन्होंने एक बार फिर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved