संत नगर। नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में वर्तमान परिप्रेक्ष्य कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से च्हिंदी दिवसज् समारोह का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शिक्षिका नीतिका सोलंकी के निर्देशन में कक्षा पहली व दूसरी की छात्राओं ने च्स्वर्ण सम हिंदी सुवर्णज् गतिविधि के अंतर्गत वर्णमाला के अक्षरों एवं चित्रों का संयोजन कर सुंदर कोलाज बनाए। इस गतिविधि में अतिशि जैन, अनुष्का खूबचंदानी,दिव्यांशी वाघमारे ,भूमि पारदासानी ,अनुष्का शर्मा, अंशिका शर्मा ,आरोही प्रजापति, दिया सबनानी ,एंजल बाबलानी, अवनी तिवारी, दक्षिता बोहरा, आराध्या सोनी, चेतन्या रायचंदानी, आध्या चौरे, दीपिका ग्वालानी , एवं दीक्षन चांदनानी की सक्रिय भागीदारी रही। इसी कड़ी में कक्षा पाँचवीं एवं छठवीं की छात्राओं में दिया खियानी, गरिमा वासवानी, अंजली भावनानी एवं अंशिका आनंद ने शिक्षिका अंजली वार्ष्णेय एवं कुंजलता त्यागी के निर्देशन में गतिविधि च्उद्गारज् के अंतर्गत हिंदी दोहों का गान करते हुए सभी को साहित्य की रसधारा से सराबोर कर दिया।
इसी श्रृंखला में विद्यालय की वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका डॉ. अर्चना गुप्ता के निर्देशन में च्मुखर लेखनीज् गतिविधि में कक्षा दसवीं की छात्राओं भूमिका मोदी, हर्षिता सिंह व आयुषी निहलानी ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष संत सिद्ध भाऊ, उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव एससी साधवानी, विद्यालय प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved