राजगढ़। मप्र के राजगढ़ (Rajgarh) में एक दुखद घटना हुई. यहां ऑनलाइन गेम की लत(Online game addiction) एक युवक की जान (kills young man) की दुश्मन बन गयी. युवक पर लाखों का कर्ज (Lakhs of debt on the youth) हो गया था. इससे परेशान होकर उसने ट्रेन से कटकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. युवक शादीशुदा था. उसके दो छोटे बच्चे हैं.
ये हादसा राजगढ़ (Rajgarh)के पडोनिया गांव में हुआ. यहां रहने वाले विनोद दांगी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली(dead body found on railway track). परिवार का कहना है विनोद को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी. इसमें वो 10 लाख रुपये हार गया था. इसी वजह से वो कुछ दिनों से गुमसुम रहने लगा था.
शादी शुदा था विनोद
बताया जा रहा है कि विनोद ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलता था. उसी में वह 10 लाख रुपये हार गया था. विनोद ने गेम खेलने के लिए आस पास के कुछ व्यापारियों से पैसे उधार लिये थे. वह अपनी दुकान में बैठकर दिनभर गेम खेलता रहता था. वो शादी शुदा था. उसके पिता किसान हैं और उनकी कई दुकानें हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved