• img-fluid

    INDORE : नाईजीरिया, चाइना और पाकिस्तान जा रहा ऑनलाइन ठगी का पैसा

  • February 05, 2022

    इंदौर। ऑनलाइन ठगी (online fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन अब ठगी का पैसा नाईजीरिया, चाइना और पाकिस्तान (China and Pakistan) जा रहा है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। हालांकि सबका ठगी का तरीका अलग-अलग है।

    अब तक दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) में बसे नाईजीरियन लॉटरी खुलने के नाम पर और फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती कर महंगा गिफ्ट मिलने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। इंदौर में एक विधवा महिला (widow woman) सहित कई के साथ ठगी के मामले सामने आए हैं, जिनमें नाईजीरियन (Nigerian) पकड़े भी गए हैं। साइबर सेल (cyber cell) ने उनको गिरफ्तार किया था, जो जेल में हैं।


    ये लोग ठगी का पैसा नाईजीरिया ट्रांसफर (Nigeria Transfer) कर देते थे। इसके चलते कई मामलों में आरोपी तो पकड़े गए, लेकिन पैसा नहीं मिला। इसके बाद पिछले कुछ समय से फर्जी चाइनीज कंपनियां (fake chinese companies) लोगों को ठगी का शिकार बना रही हैं। साइबर सेल ने तीन दिन पहले दिल्ली (Delhi) से दो लोगों को पकड़ा था। इन लोगोंं ने चाइनीज कंपनी को 15 फर्जी कंपनियां और बैंक खाते उपलब्ध करवाए थे। यह पैसा गेमिंग ऐप (gaming app) के माध्यम से अलग-अलग खातों में होते हुए चाइना गया है।

    इसके अलावा पाकिस्तान से भी कई साइबर ठगोरे ऑपरेट (cyber thugs operate) कर रहे हैं। ये लोग केबीसी के नाम पर और वॉट्सऐप (whatsapp) पर मैसेज भेजकर या तो फर्जी लिंक (fake link) के माध्यम से अथवा किसी खाते में पैसा जाम करवाकर लोगों से ठगी करते हैं। ऐसे मामले भी इंदौर और प्रदेश में पकड़े गए थे। जांच में पता चला था कि यह पैसा भी पाकिस्तान (Pakistan) गया है। ऐसा नहीं है कि ऐसे मामले केवल इंदौर (Indore) में सामने आए हैं, ऐसे मामले पूरे देश में हो रहे हैं।

    Share:

    UP: मुख्‍यमंत्री रहते योगी की संपत्ति 61 फीसदी बढ़ी, अखिलेश की बढ़ी थी 327%, अपराधिक मामलों में भी अंतर

    Sat Feb 5 , 2022
    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से मैदान में हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Former Chief Minister and Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव करहल सीट से खड़े हैं. खास बात ये है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved