इंदौर। ऑनलाइन ठगी (online fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन अब ठगी का पैसा नाईजीरिया, चाइना और पाकिस्तान (China and Pakistan) जा रहा है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। हालांकि सबका ठगी का तरीका अलग-अलग है।
अब तक दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) में बसे नाईजीरियन लॉटरी खुलने के नाम पर और फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती कर महंगा गिफ्ट मिलने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। इंदौर में एक विधवा महिला (widow woman) सहित कई के साथ ठगी के मामले सामने आए हैं, जिनमें नाईजीरियन (Nigerian) पकड़े भी गए हैं। साइबर सेल (cyber cell) ने उनको गिरफ्तार किया था, जो जेल में हैं।
ये लोग ठगी का पैसा नाईजीरिया ट्रांसफर (Nigeria Transfer) कर देते थे। इसके चलते कई मामलों में आरोपी तो पकड़े गए, लेकिन पैसा नहीं मिला। इसके बाद पिछले कुछ समय से फर्जी चाइनीज कंपनियां (fake chinese companies) लोगों को ठगी का शिकार बना रही हैं। साइबर सेल ने तीन दिन पहले दिल्ली (Delhi) से दो लोगों को पकड़ा था। इन लोगोंं ने चाइनीज कंपनी को 15 फर्जी कंपनियां और बैंक खाते उपलब्ध करवाए थे। यह पैसा गेमिंग ऐप (gaming app) के माध्यम से अलग-अलग खातों में होते हुए चाइना गया है।
इसके अलावा पाकिस्तान से भी कई साइबर ठगोरे ऑपरेट (cyber thugs operate) कर रहे हैं। ये लोग केबीसी के नाम पर और वॉट्सऐप (whatsapp) पर मैसेज भेजकर या तो फर्जी लिंक (fake link) के माध्यम से अथवा किसी खाते में पैसा जाम करवाकर लोगों से ठगी करते हैं। ऐसे मामले भी इंदौर और प्रदेश में पकड़े गए थे। जांच में पता चला था कि यह पैसा भी पाकिस्तान (Pakistan) गया है। ऐसा नहीं है कि ऐसे मामले केवल इंदौर (Indore) में सामने आए हैं, ऐसे मामले पूरे देश में हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved