• img-fluid

    ऑनलाईन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने नागपुर और उड़ीसा से पकड़ा

  • September 06, 2022

    • ओएलएक्स पर कैमरा और एलईडी बेचने के नाम पर डेढ़ लाख से ज्यादा की ठगी की-95 हजार से ज्यादा वसूले

    उज्जैन। उज्जैन के दो लोगों से ओएलएक्स पर ऑनलाईन कैमरा और एलईडी खरीदने के नाम पर 1 लाख 63 हजार से अधिक की ठगी हुई थी। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। माधवनगर पुलिस ने जाँच के बाद ठगी करने वालों को नागपुर और उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। माधवनगर थानाप्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि यहाँ रहने वाले सुमित पाराशर और सैफुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ओएलएक्स पर कैमरा और महंगा एलईडी सस्ते दामों पर देने का लालच देकर अज्ञात आरोपियों ने 95 हजार 500 रुपए और 63 हजार रुपए की ठगी कर ली। 27 अगस्त को आरोपियों ने सुमित से 63 हजार और रुपए सैफुद्दीन से 95 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो रहा था और खरीदे गए सामान की डिलेवरी भी नहीं हुई।



    इस पर पुलिस में शिकातय दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की और सायबर सेल की मदद से पता चला कि एक ठग नागपुर में तथा दूसरा उड़ीसा के भुवनेश्वर का रहने वाला है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम रवाना हुई और नागपुर तथा उड़ीसा से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 95 हजार 570 रुपए जब्त हुए हैं। पुलिस दोनों से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों के नाम उड़ीसा निवासी चक्रधर उर्फ राहुल और विजय निवासी नागपुर हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    अब तक तीन बीएलओ को नोटिस.. एक निलंबित

    Tue Sep 6 , 2022
    आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोडऩे के काम में पिछड़ा उज्जैन घर घर जा रहे कर्मचारियों को नहीं मिल रहा लोगों का सहयोग उज्जैन।आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करने की मुहिम में उज्जैन जिला पीछे चल रहा है। कुछ बीएलओ इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। जबकि इससे कहीं ज्यादा घर-घर जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved