भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से निजी स्कूलों द्वारा लगाई जा रही ऑनलाइन क्लासों को बंद कर दिया गया है। कल शिक्षा विभाग की बैठक में स्कूल खोले जाने के संबंध में कोई भी फैसला नहीं लिए जाने से नाराज स्कूल संचालकों ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद सितम्बर माह से स्कूलों में ऑनलाइन क्लासें लग रही थीं। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए आज से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को नियमित लगाए जाने का फैसला हुआ है।
फीस भी नहीं देते पालक
निजी स्कूल संचालकों की परेशानी यह है कि ऑनलाइन क्लासेस चलाने के बावजूद पालक उन्हें शैक्षणिक फीस तक नहीं दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved