• img-fluid

    22 से शुरू होगी वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी

  • August 16, 2022

    • परिवहन विभाग ने 15 अगस्त से नीलामी शुरू करने की घोषणा की थी

    इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में 1 अगस्त से पहली बार वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रांसफर सहित अन्य कामों के लिए केंद्र सरकार के ‘वाहन पोर्टल’ पर काम शुरू किया है। सिस्टम बदले जाने के कारण विभाग ने 1 अगस्त से वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी को बंद कर रखा है। पहले बताया गया था कि नीलामी 15 अगस्त से शुरू होगी, लेकिन तकनीकी परेशानियों के कारण इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब प्रदेश में वीआईपी नंबरों की नीलामी 22 अगस्त से शुरू होगी।

    अब तक वीआईपी नंबरों की नीलामी प्रदेश में परिवहन विभाग की ऑनलाइन व्यवस्था संभालने वाले स्मार्टचीप कंपनी द्वारा बनाए गए पोर्टल के माध्यम से होती थी, लेकिन अब सारा काम वाहन पोर्टल पर शिफ्ट हो जाने के बाद वीआईपी नंबरों की नीलामी को भी वाहन पोर्टल से ही किया जाएगा। आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि नीलामी के सिस्टम में कई बदलाव भी होने जा रहे हैं, इसके कारण इसमें थोड़ा वक्त लग रहा है।


    इसे लेकर एनआईसी के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में नीलामी हर 15 दिन के बजाए हर हफ्ते होगी। नीलामी सोमवार से शुरू होकर गुरुवार तक चलेगी। पहले की तरह अलग-अलग वाहनों के लिए अलग सीरिज की व्यवस्था खत्म हो जाने के कारण अब हर वाहन को एक ही सीरिज से नंबर लेना होंगे। इसके लिए नंबरों की न्यूनतम कीमत तो पहले ही की तरह वाहन के हिसाब से अलग होगी, लेकिन अगर किसी एक ही नंबर पर अगर दो अलग केटेगरी के वाहन बोली लगाते हैं तो जो ज्यादा कीमत होगी उसे नंबर दिया जाएगा।

    पुराने वीआईपी नंबर बाद में नीलामी में आएंगे
    इंदौर में पुरानी नीलामी प्रक्रिया के तहत करीब 45 हजार नंबर बिना बिके हैं। नई नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद शुरुआत में तो वर्तमान में लागू सीरिज के नंबरों को ही नीलामी में रखा जाएगा, वहीं कुछ समय बाद पुराने बिना बिके नंबरों को भी नीलामी के लिए ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इससे लोगों को कई नंबरों की विकल्प मिल सकेंगे।

    Share:

    अब आधार के बिना नहीं मिलेगी सब्सिडी, UIDAI ने जारी किया सर्कुलर

    Tue Aug 16 , 2022
    नई दिल्ली: अब तक यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है या अब तक आपने आधार के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं तो सतर्क हो जाए. क्योंकि आधार नहीं होने पर अब आपको भारी घाटा उठाना पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved