• img-fluid

    नासिक में अंतिम संस्‍कार के लिए लेना होगा Online Appointment

  • May 07, 2021

    नासिक। पूरे देश की तरह ही महाराष्ट्र(Maharastra) में भी कोरोना (Corona) से होने वाली मौत (Death)के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में शमशान घाटों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब इसी को देखते हुए महाराष्ट्र (Maharastra) के नासिक(Nashik) में जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. नासिक महानगर पालिका (Nashik Mahanagar Palika) ने लोगों की दिक्कतों का समाधान करने के लिए एक वेबसाइट जारी(Website Launch) की है. ऐसा करके प्रशासन ने अंतिम संस्कार (Funeral) की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन प्रणाली (Online system) से जोड़ दिया है.



    दरअसल, कोरोना (Corona) के मद्देनजर श्मशान गृहों में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए नासिक महानगर पालिका (Nashik Mahanagar Palika) ने www.cremation.nmc.gov.in वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट के जरिए लोगों को पता चल सकता है कि कौन से नजदीकी श्मशान घर में अंतिम संस्कार (Cremation) के लिए जगह खाली है.
    इसके साथ ही लोग जगह खाली होने पर अंतिम संस्कार (Cremation) के लिए आनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं. जैसे ही उनका स्लॉट बुक हो जाएगा तो एक मैसेज मिलेगा. साथ ही बुकिंग की रसीद भी मिलेगी, जिसे डाउनलोड करना होगा. ये रसीद निर्धारित समय पर श्मशान गृहों में पहुंचकर दिखाना होगा, जिसके बाद ही लोग अंतिम संस्कार कर सकेंगे.
    अगर आप नासिक में रहते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि नासिक महानगर पालिका (Nashik Mahanagar Palika) ने ये आनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू कर दी है. नासिक शहर में कुल मिलाकर 27 श्मशान गृह हैं, सभी पर इस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
    बता दें, देश के हर हिस्से में लगातार कोरोना (Corona) के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार इसे नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी हैं. इसी के तहत नासिक (Nashik) में अंतिम संस्कार (Cremation) प्रणाली भी तैयार की गई है.

    Share:

    कोरोना से ठीक होने के बाद Fungal Infection का खतरा, आखे और नाक खतरे में

    Fri May 7 , 2021
    कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस फंगल इंफेक्शन की मुसीबत, छीन सकता है आंखों की रोशनी दिसंबर में सर गंगाराम हॉस्पिटल (Gangaram Hospital) सहित कई अस्पतालों में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में म्यूकोरमाइसिस नाम के फंगल इंफेक्शन (Fungal infection)के काफी केस देखने को मिले थे। अब एक बार फिर यह केस बढ़ते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved