img-fluid

राशन की नई दुकानों के लिए आनलाइन आवेदन 31 तक

January 30, 2023

भोपाल। जिले में नई ग्राम पंचायतों में शासकीय राशन दुकान खोलने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नवीन परिसीमन के बाद विकासखंड हुजूर की 19 ग्राम पंचायतों में और बैरसिया विकासखंड की 16 ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोली जाना है।



जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन दुकान खोलने के लिए एसडीएम बैरसिया और फंदा एवं सीईओ जनपद पंचायत फंदा एवं बैरसिया को कार्रवाई करने निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि जिले की जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायत उमरिया, रावतपुरा, मानाकुंड, मलकारी, पसैया, गोल्डीपुरा, रानीखजूरी, बम्हौरा, मनख्याई, झिरनिया, कढ़ैयाखोह, नरेलाबाज्याफ्त, हिरणखेड़ी पीपलखेड़ी, रोझियश बाज्याफ्त और आदमपुर और जनपद पंचायत फंदा की छावनी पठार, पाठनियां, शमसगढ़, पडरियासांकल, डोब, पीपलिया बाजखां, महाबडिय़ा, छापरी, शाहपुर, बरोड़ी हज्जाम, बीनापुर, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, गुराडिय़ा, झागरियाखुर्द, अरेडी, मेंडौरा, पिपलियारानी और खुरचनी ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोली जाना है।

Share:

1 फरवरी से फिर पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड

Mon Jan 30 , 2023
भोपाल। प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है, पश्चिमी विक्षोभ से रविवार से प्रदेश में हल्के और मध्यम बादलों की स्थिति बन सकती है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। रविवार को अधिकांश स्थानों पर अधिकतम पारा बढ़ा, न्यूनतम पारा कम हुआ है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved