• img-fluid

    अजित पवार के काफिले पर हुई प्याज और टमाटर की बारिश, गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन

  • October 07, 2023

    नासिक। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को शनिवार को सैकड़ों किसानों (farmers) के गुस्से का सामना करना पड़ा। इन किसानों ने सुबह-सुबह ओझर एयरपोर्ट से डिंडोरी (Dindori) की तरफ जा रहे अजित पवार (Ajit Pawar) की कार (Car) और उनके काफिले पर प्याज और टमाटर (Onion and Tomato) की बारिश कर दी। ये किसान प्याज और टमाटर की सही कीमत न मिलने से नाराज थे और उन्होंने अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए यह तरीका अपनाया। इस दौरान किसानों ने उपमुख्यमंत्री के काफिले को भी रोक दिया था। हालांकि कुछ समय बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया।


    काफिले को दिखाए गए काले झंडे
    अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए किसानों ने नारेबाजी की और उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) के काफिले को काले झंडे (black flags) दिखाए। किसानों ने प्याज पर निर्यात शुल्क (export duty) वापस लेने और उचित आजीविका सुनिश्चित करने के लिए टमाटर के लिए अच्छा समर्थन मूल्य देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में से एक किसान ने कहा, ‘हम सरकार की नीतियों की निंदा करते हैं, किसान मर रहे हैं, हम प्याज पर निर्यात शुल्क वापस लेना और टमाटर के लिए उपयुक्त न्यूनतम समर्थन मूल्य चाहते हैं।’ इस बीच कलवान से पुलिस की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

    Share:

    हमास के हमले के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान

    Sat Oct 7 , 2023
    यरूशलम । इजराइल के पीएम (Israeli PM) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास के हमले के बाद (After Hamas Attack) जंग का ऐलान किया (Declared War) । शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल की ओर 5000 रॉकेट दागे जाने से 25 लोगों की मौत ,300 लोग घायल हो गए, साथ ही दक्षिणी इजराइल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved