इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में प्याज (Onion) के भाव में और उछाल आ गया है। इसके साथ ही टमाटर के भाव में भी तेजी कम जारी है। मंदी थी,लेकिन कल से तेजी आ गई। प्याज (Onion) के भाव में 600 रुपए क्विंटल की तेजी रही। मंडी (Mandi) में थोक नीलामी में प्याज 1600 से लेकर 2200 रुपए प्रति क्विंटल बिका, जबकि एक सप्ताह पहले तक भाव 1200 से लेकर 1500 रुपए क्विंटल ही थे। इसी तरह टमाटर के भाव में तेजी जारी है। मंडी (Mandi) में ही बेस्ट क्वालिटी (Best Quality) का टमाटर 13 सौ से लेकर 1400 रुपए प्रति कैरेट बिका।
नई प्याज की आवक बढ़ी
पुराने प्याज (Onion) खत्म होने की कगार पर हैं और नासिक, मालेगांव और धुलिया (Nashik, Malegaon, Dhulia) सहित आसपास के इलाकों से नई प्याज (Onion) की आवक बढऩे लगी है।10 दिन पहले सिर्फ 5 से 7 हजार कट्टे प्याज (Onion) आ रहे थे, जो अब बढक़र 20 से 22 हजार कट्टे तक हो गए हैं। आवक ज्यादा होने के कारण भाव में 300 रुपए क्विंटल की कमी आ गई है। मंडी में नई प्याज 1500 रुपए से लेकर अ_ारह सौ रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है।
मेथी-बैगन की कोई पूछ नहीं…बटला की बंपर आवक
चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में पालक, मेथी के भाव इतने कम हो गए हैं कि खरीदार पूछ ही नहीं रहे हैं। मंडी में थोक में 8 से लेकर 10 किलो ही मिला। बथुआ सरसों व चना के भाजी के भाव में तेजी रही। शिमला, भिंडी,धनिया,फूल गोभी,गाजर,खीरा के भाव में भी पांच दिन पहले के मुकाबले कमी है, वहीं बटला की बम्पर आवक हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved