• img-fluid

    चार दिन में दोगुनी हो गईं प्याज की कीमतें, जानें किसका है प्रभाव

  • October 30, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारत (India)में चुनावों और प्याज के बीच (between)ऐसे लगता है कोई नाता है। पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों (assembly elections)की रणभेरी के बीच पिछले चार दिनों में प्याज (Onion)की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। इससे जनता तो परेशान है ही, सत्तरूढ़ दलों के नेता भी चिंतित हैं, जबकि विपक्ष गदगद। उसे ऐन चुनावों के बीच बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। एचटी की खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते खुदरा बाजारों में प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध था, लेकिन सिर्फ दो दिन पहले, यह बढ़कर 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।


    जमाखोरी से बढ़ रही प्याज की कीमत: विशेषज्ञों के अनुसार, इस उछाल के पीछे मुख्य कारण प्याज की जमाखोरी है, जिसकी वजह से सप्लाई में कमी हो गई और कीमतें इस स्तर पर पहुंच गईं। लुधियाना पंजाब के न्यू वेजिटेबल मार्केट के उपाध्यक्ष रिशु अरोड़ा ने मीडिया ने को बताया, ‘इस उछाल के पीछे मेन वजह यह है कि लोग बाजार में प्याज के आखिरी स्टॉक को जमा कर रहे हैं। इससे कमी पैदा हो रही है, जिससे कीमतें बढ़ रही हैं। अगर इसे नियंत्रित करने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले महीनों में कीमतें 120-150 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती हैं।”

    ठीक एक हफ्ते पहले प्याज थोक बाजारों में 20-25 प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा था,। फुटकर में यह 35-50 प्रति किलोग्राम मिल रहा था। हालिया उछाल के बाद, थोक बाजारों में प्याज की कीमतें बढ़कर थोक में ₹45-50 प्रति किलोग्राम हो गई हैं। शहरों के खुदरा बाजारों में प्याज 80-100 प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रहा है।

    Share:

    प्रियंका चोपड़ा बोलीं- स्क्रिप्ट पसंद आ जाए तो ऑडिशन देने में हिचक नहीं होती, एक फिल्म के लिए दिए थे 3 ऑडिशन

    Mon Oct 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । जियो मामी फिल्म फेस्टिवल (Jio Mami Film Festival)के दौरान प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)ने बताया कि फिल्मों के चुनाव (selection of films)की उनकी प्रक्रिया समय और मौके (opportunities)के हिसाब से बदलती रहती है। एक्ट्रेस ने बताया कि इन चीजों में वह अपने अहंकार को आड़े नहीं आने देती हैं और बेपरवाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved