img-fluid

नासिक की मंडियों में आज से फिर होगी प्याज की नीलामी, बैठक में बनी सहमति

August 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में प्याज उत्पादन (onion production) के लिए मशहूर महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nashik district) में सभी कृषि उपज विपणन समितियों (Agricultural Produce Marketing Societies) (एपीएमसी) में तीन दिन बाद गुरुवार से प्याज की नीलामी (onion auction) फिर शुरू होगी। प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाए जाने का विरोध कर रहे व्यापारियों ने अपना विरोध-प्रदर्शन वापस लेने का फैसला किया है।


नासिक के प्याज कारोबारियों के प्रतिनिधि ने बुधवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार के साथ किसानों, कारोबारियों और निर्यातकों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में प्याज की नीलामी दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया।

डॉ. भारती पवार ने कारोबारियों को आश्वस्त किया कि वह प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का सरकार से अनुरोध करेंगी। दरअसल नासिक में सक्रिय अधिकांश एपीएमसी में प्याज की नीलामी कारोबारियों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से पिछले तीन दिन से बंद थी। इनमें लासालगांव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी भी शामिल है।

केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला कुछ दिन पहले ही किया था। हालांकि, सरकार 21 अगस्त से किसानों से 2410 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर प्याज खरीद रही है। वहीं, उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर प्याज बेच रही है।

Share:

Chandrayaan-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग भारत की अद्भुत सफलता : शिवराज

Thu Aug 24 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग (successful landing on the moon) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को प्रणाम करते हुए इस मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स और इसरो की पूरी टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने इसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved