नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) की शीर्ष तेल और गैस कंपनी ONGC (Oil and gas company ONGC) ने बताया कि मार्च 2023 तिमाही के दौरान उसे 247.70 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। विवादित टैक्स देनदारी (tax liability) के लिए 12,100 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान करने के चलते उसे यह घाटा हुआ। ONGC को जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 8,859.54 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
क्या है मामला
सर्विस टैक्स विभाग ने जमीन के नीचे से उत्पादित कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस पर राज्य और केंद्र सरकार को भुगतान की जाने वाली रॉयल्टी पर सर्विस टैक्स देने की मांग की थी। कंपनी ने इन मांगों को अदालत में चुनौती दी थी। यह मामला अभी लंबित है, लेकिन कंपनी ने सावधानी के तहत इस मद में 32 मार्च 2023 तक कुल 12,100 करोड़ रुपये जमा किए हैं।
ONGC ने कहा कि वह कानूनी राय के आधार पर अलग-अलग मंचों के सामने इस मांग का विरोध करना जारी रखेगी। कंपनी के अनुसार कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के संबंध में रॉयल्टी पर सर्विस टैक्स/जीएसटी लागू नहीं है। कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च 2023 में उसका राजस्व 5.2 फीसदी बढ़कर 36,293 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, ONGC के बोर्ड ने शेयरधारकों के अनुमोदन पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 5 रुपये प्रत्येक (10 प्रतिशत) के फेस वैल्यू पर 0.5रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved