• img-fluid

    लॉन्च हुआ OnePlus का नया Smartphone, ये हैं इसके खास फीचर्स

  • May 18, 2022


    मुंबई । स्मार्टफोन खरीदते समय ये दुविधा जरूर होती है कि आप एंड्रॉयड लें या फिर iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाला. लेकिन अब परेशान होने या दुविधा में आने की जरूरत नहीं होगी, क्‍योंकि OnePlus Ace Racing Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसे दो रंगों में बेचा जाएगा और 31 मई से इसकी सेल भी चीन में शुरू हो जाएगी.

    आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है. टिप्स्टर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) के हिसाब से इस फोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर कुछ समय के लिए लिस्ट भी किया गया है. सबसे पहले OnePlus Ace Racing Edition के डिस्प्ले की बात करते हैं. ये फोन 6.59-इंच के एलसीडी डिस्प्ले, 1080 x 2412 पिक्सल के फुल एचडी+ रेसोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है.

    इस फोन के डिस्प्ले पर सबसे ऊपर बाईं ओर एक पंच होल है और इसका फिंगरप्रिन्ट सेंसर पावर बटन पर दिया गया है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 SoC चिपसेट पर चलने वाले OnePlus के इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक का RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिल रहा है. इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा रहा है.

    OnePlus का यह नया 5G स्मार्टफोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 64MPs का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. OnePlus Ace Racing Edition में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है. ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 67W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है और कंपनी का यह दावा है कि इस फोन को 0 से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 29 मिनट लगते हैं.

    बतादें कि OnePlus के इस नए स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1999 युआन (करीब 23 हजार रुपये) के साथ ही 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2199 युआन (लगभग 25,317 रुपये) और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2499 युआन (28,772 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

    Share:

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के गठन संबंधी छह कंपनियों के आवेदनों को किया खारिज 

    Wed May 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बैंकों के गठन के लिए फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल (Flipkart Co-Founder Sachin Bansal) की अगुवाई वाली चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लि. (Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd) सहित कुल छह कंपनियों के आवेदनों को खारिज कर दिया है। इनमें लघु वित्त बैंकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved