• img-fluid

    भारत में इस दिन लॉन्च होंगे OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स

  • December 16, 2023

    नई दिल्ली: OnePlus ने OnePlus 12 series की ग्लोबल लॉन्चिंग के लिए ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. OnePlus 12 को चीन में 5 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. अब इस फोन की भारत समेत इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्चिंग 23 जनवरी 2024 को की जाएगी. इस फ्लैगशिप हैंडसेट को वनप्लस लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus 12R के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने भी 23 जनवरी की डेट स्मार्टफोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग के लिए बताई थी.

    X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक टीजर वीडियो में चीनी मैन्युफैक्चरर कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट हैंडसेट्स को ग्लोबली OnePlus launch event में पेश किया जाएगा. ये इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे 23 जनवरी को होगा. लगभग पूरी उम्मीद है कि इवेंट के दौरान OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत का ऐलान किया जाएगा. कंपनी की साइट पर OnePlus 12 series के लिए माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया गया है.


    इवेंट को सब्सक्राइब कर ग्राहक OnePlus 12 और OnePlus 12R को फ्री में जीत भी सकते हैं. इस साइट में OnePlus 12 के मेजर स्पेसिफिकेसन्स को भी लिस्ट कर दिया गया है. हालांकि, OnePlus 12R की डिटेल्स नहीं बताई गई है. हालांकि, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन OnePlus Ace 3 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे चीन में जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

    OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स
    चीन में इस स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 5,400mAh की बैटरी, 100W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट, 24GB तक LPDDR5X रैम, 1TB UFS 4 स्टोरेज, 6.82-इंच क्वॉड-HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले, 50MP, 64MP टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे के साथ उतारा गया था. सेल्फी के लिए इसमें 32MP कैमरा भी मिलता है.

    OnePlus 12 की कीमत की बात करें तो इसे CNY 4,299 (लगभग 50,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये कीमत फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की है. उम्मीद है कि भारत में भी फोन की शुरुआती कीमत इसी के आसपास हो सकती है.

    Share:

    Weather Updates: अगले 5 दिनों में बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । पहाड़ी (hill)राज्यों के बाद देश के मैदानी (plains)इलाकों में भी शीतलहर (cold wave)ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों (most parts)में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आने वाले समय में इसके और नीचे गिरने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved