नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Fold लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख को कंफर्म नहीं किया है.
फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सैमसंग और मोटोरोला की मजबूत पैठ है. अब वनप्लस का नया फोन इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा. सैमसंग और मोटोरोला पिछले कई सालों से फोल्डबेल फोन मार्केट में बने हुए हैं. अगले महीने इंडिया में सैमसंग Galaxy Z और मोटोरोला Razr सीरीज के तहत नए फोल्डेबल फोन लॉन्च करेंगी. अब देखना होगा कि वनप्लस का पहला फोल्डेबल पोन इन दोनों ब्रांड्स के नए फोन से कैसे मुकाबला करता है.
19 अगस्त से पहले होगा लॉन्च
फिलहाल, OnePlus Fold से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. रिपोर्ट्स में कुछ खास फीचर्स की संभावना जताई गई है. वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में OnePlus 11 5G की तरह Hasselblad कैमरे दिए जा सकते हैं. मशहूर टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, वनप्लस फोल्ड को 19 अगस्त से पहले लॉन्च किया जा सकता है.
तगड़ा प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग
वनपल्स अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए क्वालकॉम के साथ मिलकर काम करता है. ऐसे में संभावना है कि वनप्लस फोल्ड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की सपोर्ट दी जा सकती है. इसके अलावा वनप्लस के मोबाइल फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के मामले में काफी बढ़िया होते हैं. अपकमिंग फोल्डेबल फोन में भी फास्ट चार्जिंग फीचर मिलने की उम्मीद है.
क्या होगी कीमत?
इंडिया में वनप्लस का स्ट्रॉन्ग फैन बेस है. हालांकि, अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 5 और Motorola Razr 40 Ultra जैसे फोन से कंपटीशन करने के लिए वनप्लस को कीमत पर ध्यान देना होगा. आजकल देखा जा रहा है कि वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत काफी महंगी हो रही हैं. वनप्लस फोल्ड का संभावित प्राइस 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved