लंबे समय से चर्चा है कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus अपनी दमदार स्मार्टवाच को शानदार फीचर्स के लांच करने वाली है । आपको बता दें कि कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पोस्ट में खुलासा किया है कि वो अपने स्मार्टवॉच को 23 मार्च को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टवॉच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं एवं आखिरकार अब कंपनी ने अपने पूर्व स्मार्ट वॉच के लॉन्च की दिनांक का खुलासा किया है। कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पोस्ट में खुलासा किया है कि वो अपने स्मार्टवॉच को 23 मार्च को लॉन्च करेगी।
दरअसल, कंपनी 23 मार्च को ग्लोबल इवेंट कर रही है जिसमें वो अपने दो नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को लॉन्च करेगी। साथ ही OnePlus स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया जाएगा।
You asked for it. You're getting it.
— OnePlus (@oneplus) March 12, 2021
कंपनी की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में लिखा है कि, ‘जल्द आ रहा है’, इस पर काम किया जा रहा है. 2021 में होगा लॉन्च’ ऑर ‘कब आएगी वॉच वनप्लस की’ इसके साथ वीडियो का कैप्शन प्रदान किया गया है कि ‘आपने इसके लिए पूछा, आपको मिल रहा है।’
बता दें कि कंपनी ने पूर्व बार इस स्मार्टवॉच को लेकर अक्टूबर 2020 में टीज किया था। कंपनी ने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘OnePlus इकोसिस्टम में और चीजें आ रही हैं। बस कुछ समय की बात है.’ इसके साथ ट्वीट में स्मार्टवॉच का एक स्केच भी प्रदान किया गया था।
23 मार्च को OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro भी होगा लॉन्च
कंपनी 23 मार्च को OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को भी लॉन्च करने जा रही है। इसी दिन कंपनी वनप्लस 9 लाइट एवं वनप्लस 9R को भी लॉन्च करेगी। कंपनी इस सीरीज में कस्टम सोनी IMX789 सेंसर प्रदान किया जाएगा।
कंपनी की माने तो, यह अब तक का किसी भी वनप्लस डिवाइस (Oneplus device) में सबसे एडवांस मेन कैमरा सेंसर होगा। यह सेंसर 64 गुना अधिक अच्छा होगा व व आप हर रंग और प्रत्येक तस्वीर को बेहतर ढंग से कैप्चर कर सकते हैं। OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 888 Processor) और OLED स्क्रीन प्रदान किया जा सकता एवं यह 12 जीबी रैम , 256 जीबी स्टोरेज संग आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved