नई दिल्ली. लोकप्रिय एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अगले महीने अपना नया 5G स्मार्टफोन, OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की तरफ से इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स की मानें तो ये फोन जल्द लॉन्च हो सकता है. आइए इसके लीक हुए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं..
OnePlus लॉन्च करने जा रहा OnePlus Nord CE 2 5G
प्रसिद्ध टिप्स्टर Max Jambor ने एक ट्वीट के जरिए ये कहा है कि इस फोन को इस साल 11 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल, सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord CE 2 5G भारत और यूरोप में, अपने टेस्टिंग फेज से निकल चुका है, जिससे यह माना जा रहा है कि इस फोन को कंपनी अब जल्द लॉन्च करेगी.
वनप्लस के लेटेस्ट फोन का डिस्प्ले और स्टोरेज
OnePlus Nord CE 2 5G का कैमरा
OnePlus Nord CE 2 5G एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस सेटअप में जो प्राइमेरी कैमरा होगा, वो 64MP का हो सकता है, सेकेंडरी सेन्सर 8MP का हो सकता है और मैक्रो कैमरा 2MP का हो सकता है. होल-पंच डिस्प्ले में एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें शामिल हो सकता है. बैटरी की बात करें तो वनप्लस का यह लेटेस्ट 5G फोन 4,500mAh की बैटरी और 65W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, फिलहाल इस फोन के फीचरस या कीमत के बारे में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है और ये उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द OnePlus Nord CE 2 5G को लेकर कोई अनाउन्स्मेन्ट करे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved