img-fluid

OnePlus ने भारत में खोला दुनिया का सबसे बड़ा एक्स्पीरिएंस स्टोर, जानिए इसकी खासियत

February 25, 2022

नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी (mobile company) वन प्लस (OnePlus) ने भारत में अपना अब तक का सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस स्टोर (Largest Experience Store) शुरू किया है। कंपनी ने अपना दुनिया का सबसे बड़ा स्टोर बंगलुरू में स्थापित किया है। अपने सबसे बड़े एक्स्पीरिएंस स्टोर का नाम कंपनी ने Oneplus Boulevard रखा है।

गौरतलब है कि इससे पहले OnePlus ने भारत में हैदराबाद में OnePlus Nizam Palace स्टोर की शुरुआत की थी. OnePlus Boulevard के पहले भारत में कंपनी का सबसे बड़ा एक्स्पीरिएंस सेंटर OnePlus Nizam Palce Store ही था।


बंगलुरू के ब्रिगेड रोड स्थिति OnePlus के इस एक्स्पीरिएंस सेंटर में वर्ल्ड क्लास सर्विस दी जाएगी. ये दो फ्लोर का है और टोटल 39 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है. इसके अलग अलग एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स हैं।

OnePlus Boulevard में नैचुरल चीजों को ज्यादा जगह दी गई है. वॉल पर टेराकोटा फिनिश दिया गया है और स्टोर में काफी ग्रीनरी को जगह दी गई है. इस स्टोर में भारत के अलग अलग हिस्सों से क्ले और सेरेमिक आर्ट वर्क भी ला कर लगाए गए हैं।

OnePlus ने कहा है कि OnePlus Boulevard को डिजाइन करते समय कंपनी ने फाइव सेंस ऑमनी डायरेक्शनल डिजाइन अप्रोच रखा है. कस्टमर्स को यहां प्रीमियम एक्स्पीरिएंस मिल पाएगा और साथ ही नैचुरल एलिमेंट्स भी यहां देखने को मिलेंगे।

टॉप में ग्लास विंडो का इस्तेमाल किया गया है और नैचुरल लाइट के आने के लिए काफी स्पेस छोड़ा गया है. कुछ आर्टवर्क भी रखे गए हैं जो क्ले बेस्ड हैं. भारत के अलग अलग जगहों के आर्टिस्ट्स के आर्ट वर्क भी इसमें लगाए गए हैं।

OnePlus Boulevard में लेटेस्ट OnePlus Nord CE 5G सहित दूसरे OnePlus के प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे. कंपनी के मुताबिक OnePlus Boulevard सिर्फ लैंडमार्क रिटेल स्पेस ही नहीं है, बल्कि ये वन प्लस कम्यूनिटी के लिए डेडिकेटेड है, ताकि मेंबर्स यहां डायरेक्ट ब्रांड के साथ डीपर बॉन्ड बना सकें।

Share:

गोरे रंग की वजह से रिजेक्ट हो गई थीं, गोरी मेम - सौम्या टंडन

Fri Feb 25 , 2022
टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में गोरी मेम के नास से पहचानी जाने वाली गोरी मैम एक्‍ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) आज कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। आपको बता दें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved