डेस्क: आपको भी अगर वनप्लस ब्रैंड के प्रोडक्ट्स पसंद हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई कंपनी की अर्फोडेबल OnePlus Nord Watch अब पहले से भी ज्यादा अर्फोडेबल हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी की इस वॉच (OnePlus Smartwatch) की कीमत में कटौती कर दी है, आइए आप लोगों को अब इस वॉच की पुरानी और नई दोनों ही कीमतों और इस वॉच में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.
पिछले साल वनप्लस ने अपनी इस वॉच को 4 हजार 999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच को 500 रुपये की कटौती के बाद 4 हजार 499 रुपये में मिल रही है. लेकिन जब हमने इस बात को वेरिफाई किया तो पाया कि वनप्लस की आधिकारिक साइट पर ये वॉच अब भी 4,999 रुपये में मिल रही है, लेकिन निराश ना हो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 500 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
इसी के साथ कंपनी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और Mobikwik वॉलेट के जरिए बिल भुगतान कर 500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस वॉच को डीप ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है.
इस वनप्लस वॉच में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. ये वॉच एंड्रॉयड 6.0 और iOS 11 और इससे ऊपर के वर्जन के साथ कम्पैटिबल है. इस वॉच के जरिए आप कैलोरी काउंट, स्टेप काउंटिंग और स्लीप क्वालिटी जैसी गतिविधियों को ट्रैक कर सकेंगे.
इस वॉच में 105 फिटनेस मोड्स दिए गए हैं, साथ ही आपको इस स्मार्टवॉच में कई कमाल के हेल्थ फीचर्स मिलेंगे जैसे कि आप इस वॉच के जरिए ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट को माप सकते हैं.बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये OnePlus Smartwatch एक बार फुल चार्ज होने पर 10 दिनों तक साथ निभाती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved