इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlusय ने अपने लेटेस्ट OnePlus Nord N200 5G स्मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मौजूदा OnePlus N100 का सक्सेसर है, जो कि पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। वनप्लस नॉर्ड एन200 5जी फोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड एन200 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000 एमएएच की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। नया वनप्लस फोन फिलहाल यूएस और कनाडा तक ही सीमित है। यह वनप्लस नॉर्ड एन100 जैसा है, जो कि यूके, यूएस और कनाडा मार्केट में आया था।
OnePlus Nord N200 5G की कीमत अमेरिका में $239.99 (लगभग 17,600 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है। यह कॉन्फिग्रेशन कनाडा में CAD 319.99 (लगभग 19,300 रुपये) में लॉन्च हुआ था। यह फोन सिंगल ब्लू क्वान्टम कलर ऑप्शन में आता है, जिसे आप अमेरिका और कनाडा में 25 जून से OnePlus.com वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
OnePlus Nord N100 पिछले साल GBP 179 (लगभग 18,500 रुपये) में लॉन्च हुआ था, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प खरीद के लिए उपलब्ध होता है।
OnePlus Nord N200 5G फोन खास फीचर्स
OnePlus Nord N200 5G फोन में 6.49-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट शामिल है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OnePlus ने इसमें 64 जीबी स्टोरेज की पेशकश की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
मिलेगी 5,000mAh की दमदार बैटरी
OnePlus Nord N200 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर फुल डे की यूसेज प्रदान करती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved