• img-fluid

    OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, मिलेगी 6.43 इंच डिस्प्ले, जानें अन्‍य फीचर्स

  • July 14, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus के लेटेस्‍ट OnePlus Nord 25g स्मार्टफोन में 6.43 इंच 90 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने किया है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि वनप्लस नॉर्ड 2 फोन पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च हुए OnePlus Nord का सक्सेसर होगा। OnePlus कंपनी वनप्लस नॉर्ड 2 स्मार्टफोन को 20 जुलाई को OnePlus Buds Pro TWS ईयरबड्स के साथ लॉन्च करने वाली है। इससे अलग, फोन के कथित रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं, जिनमें फोन के डिस्प्ले डिज़ाइन में होल-पंच कटआउट और सभी किनारों पर स्लिम बेजल्स देखे जा सकते हैं। वनप्लस नॉर्ड 2 फोन में ऑरिज़न वनप्लस नॉर्ड में दिए दो सेल्फी कैमरा की जगह सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

    OnePlus ने फेसबुक पर शेयर किया है कि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन प्राप्त होगा। वहीं, इसकी तुलना पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord से करें, तो इस फोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया था, हालांकि उसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन प्राप्त नहीं था। Amazon ने भी OnePlus Nord को वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस फोन में पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर फोन के दायीं ओर स्थित होगा और वॉल्यूम रॉकर को बायीं ओर जगह दी जाएगी। फोन में स्पीकर कटआउट बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के पास स्थित होगा। स्पीकर ग्रिल को डिस्प्ले के ऊपर से भी देखा जा सकता है।



    91Mobiles द्वारा साझा किए रेंडर्स की बात करें, तो OnePlus Nord 2 फोन में सभी किनारों पर स्लिम बेजल्स और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जो कि डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित होगा। बटन का ऑरिएंटेशन यहां पर भी वैसा ही है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले दी जा सकती है, बिल्कुल वनप्लस नॉर्ड की तरह। नए और पुरानी वनप्लस नॉर्ड में देखा जाने वाला सबसे प्रमुख अंतर दूसरा सेल्फी कैमरा है।

    oneplus nord 2 5g स्मार्टफोन को OnePlus Buds Pro के साथ यूरोप और भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने दोनों डिवाइस के लिए अपना The Lab programme ओपन किया है जो फैन्स को डिवाइस का रिव्यू करने और उन्हें रखने का मौका देता है।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Jul 14 , 2021
    14 जुलाई 2021 14 जुलाई 2021 1. हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी उत्तर – भुट्टा 2. काली हूं पर कोयल नहीं लंबी हूं पर डंडी नहीं डोर नहीं पर बांधी जाती मैया मेरा नाम बताती। उत्तर – चोटी 3. ऐसी क्या चीज है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved