इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus भारत में दो दमदार प्रोडक्ट पेश करने के लिए तैयार है, जिनमें एक Nord Series का अगला फोन OnePlus Nord 2 5G है और दूसरा नेक्स्ट जेनरेशन Earbuds OnePlus Buds Pro है। आगामी 22 जुलाई को भारत में ये दोनों प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए जाएंगे। हालांकि, लॉन्च से पहले ही वनप्लस बड्स प्रो और वनप्लस नॉर्ड 2 5जी की संभावित स्पेसिफिकेशन और प्राइस डीटेल लीक हो गई है। तो चलिए, जानते हैं कि वनप्लस के अगले ईयरबड्स और स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है?
OnePlus Buds Pro फीचर्स
बीते साल लॉन्च OnePlus Buds के अपग्रेडेड वर्जन OnePlus Buds Pro की खूबियों की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे कि म्यूजिक सुनते वक्त या बात करते वक्त यूजर बाहरी शोर-शराबे से बच सकेंगे। माना जा रहा है कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह वनप्लस बड्स के काफी बेहतर होने वाला है। इसमें शानदार साउंड क्वॉलिटी के साथ ही टच और जेस्चर कंट्रोल और 30 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप देखने को मिलेंगे। हालांकि, वनप्लस ने आधिकारिक रूप से वनप्लस बड्स प्रो की खूबियों के बारे में नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि यह कई खास फीचर्स से लैस होगा और इसकी कीमत भी 5000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved