img-fluid

OnePlus भारत में जल्‍द पेश कर सकती है OnePlus TV U1S सीरीज, जानें क्‍या होगा खास

May 27, 2021


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus अपनी लेटेस्‍ट OnePlus TV U1S सीरीज़ जल्द ही भारत (India) में तीन स्क्रीन साइज़ 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच को जल्‍द ही लांच कर सकती है । नई टीवी सीरीज़ मौजूदा OnePlus TV U1 का अपग्रेड वर्ज़न होगी, जो कि सिंगल 55 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ पिछले साल लॉन्च हुई थी। वनप्लस टीवी यू1एस सीरीज़ के अलावा, चीनी टेक कंपनी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह एक एक्सटर्नल टीवी कैमरा को भी लॉन्च करेगी, जिसके साथ Google Duo सपोर्ट मौजूद होगा। यह टीवी कैमरा यूज़र्स को सीधे टीवी से वीडियो कॉल करने में मदद करेगा। वनप्लस को लेकर यह भी अटकले लगाई जा रही हैं कि यह एक ऐसे स्मार्ट टीवी पर भी काम कर रही है, जो कि पॉप-अप कैमरा के साथ दस्तक दे सकता है।

टिप्सटर ईशान अग्रवाल के कॉलेब्रेशन में Pricebaba की रिपोर्ट में OnePlus TV U1S सीरीज़ और कंपनी के एक्सटर्नल टीवी कैमरा के बारे में जानकारी दी गई है। टिप्सटर ने यह भी इशारा दिया है कि वनप्लस टीवी यू1एस सीरीज़ के तीनों स्क्रीन 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज़ 4के रिजॉल्यूशन के साथ आएंगे। स्मार्ट टीवी सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट से लैस होगी।



OnePlus को लेकर यह भी जानकारी है कि यह अपनी नई टीवी सीरीज़ में डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट स्पीकर, Dynaudio के साथ को-ट्यून देगी। इसके साथ इसमें बाहरी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए HDMI 2.0 पोर्ट भी दिया जा सकता है।

OnePlus TV U1S सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह Android TV 10 पर काम करेगा और इसके साथ गूगल असिस्टेंट और स्मार्ट वॉयस कंट्रोल दिया जाएगा। वनप्लस ने यह भी कहा है कि इसमें OxygenPlay कॉन्टेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म भी प्रदान किया जाएगा।

OnePlus TV U1S की कीमत और उपलब्धता संबधी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आपको बता दें, कंपनी ने पिछले साल OnePlus TV U1 को सिंगल 55 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 49,999 रुपये थी। हालांकि, बाद में इसकी कीमत बढ़कर 52,999 रुपये कर दी गई थी।

स्मार्ट टीवी के अलावा, टिप्सटर ने जानकारी दी है कि वनप्लस एक एक्सटर्नल टीवी कैमरा पर काम कर रही है जिसके साथ बिल्ट-इन माइक्रोफोन और Google Duo सपोर्ट मौजूद होगा। इस कैमरा में 1080p रिजॉल्यूशन मिलेगा।

Share:

28 घंटे की बैटरी क्षमता के साथ Redmi AirDots 3 Pro इयरबड्स लॉन्‍च, जानें कीमत

Thu May 27 , 2021
इलेट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्‍ट Redmi AirDots 3 Pro true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नए ईयरबड्स मौजूदा Redmi AirDots 3 के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर आए हैं, जो कि फरवरी महीने में चीन में लॉन्च हुए थे। प्रो वेरिएंट दो कलर ऑप्शन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved