• img-fluid

    OnePlus ने लॉन्‍च किया अपना नया स्‍मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

  • February 08, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने तगड़े स्‍मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के साथ OnePlus 11 5G, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q 2 Pro को भी लॉन्च किया है। इस फोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 6.7 इंच की 120 हर्ट्ज वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में 100 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 16 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं OnePlus 11R के अन्य फीचर्स और सेल के बारे में…

    OnePlus 11R की कीमत
    वनप्लस 11 आर को सोनिक ब्लैक और गैलेटिक सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है। फोन को 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वहीं 28 फरवरी से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।


    OnePlus 11R की स्पेसिफिकेशन
    वनप्लस 11 आर में 6.74- इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2772×1240 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स की है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1440 हर्ट्ज हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमोट का सपोर्ट है। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    OnePlus 11R का कैमरा
    फोन में OnePlus 11 की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। OnePlus 11R में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, Sony IMX890 सेंसर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि पंच होल कटआउट डिजाइन में है।

    OnePlus 11R की बैटरी
    वनप्लस 11 आर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी पैक की गई है, जो कि 100 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं।

    Share:

    Motorola ने लॉन्‍च किया अपना बजट स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

    Wed Feb 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Motorola ने चुपके से अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Moto E13 है. इस एंट्री लेवल फोन्स के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रह है. यह खास उन लोगों के लिए फोन है, जो वेब ब्राउज, वॉट्सएप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved