नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus ने अपनी Y सीरीज स्मार्ट टीवी लाइनअप में नया Y1S Pro 55-इंच मॉडल जोड़ा है। कंपनी का नया टीवी 4K पैनल के साथ आता है, जिसे शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। इससे पहले कंपनी ने इस Y1S प्रो सीरीज में 43-इंच मॉडल को पेश किया था, जिसके बाद एक 50-इंच मॉडल भी जोड़ा गया और अब, इस सीरीज में 55-इंच मॉडल को जोड़ा गया है। नया मॉडल 13 दिसंबर को सेल के लिए उपलब्ध होगा और शुरुआत में इसकी खरीद पर कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
OnePlus Y1S Pro 55-inch 4K TV की कीमत
OnePlus Y1S Pro 55-inch 4K स्मार्ट टीवी को भारत में 39,999 रुपये में पेश किया गया है। टीवी को 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Oneplus की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon India, Flipkart के साथ-साथ अन्य ऑफलाइन चैनलों और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें, तो OnePlus Y1S Pro 55-inch टीवी पर ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 25 दिसंबर तक लागू है।
OnePlus Y1S Pro 55-inch 4K TV स्पेसिफिकशेन्स ( specifications)
OnePlus TV 55 Y1S Pro 55-inch में OnePlus Y1S Pro के अन्य मॉडल्स के समान बेजेल-लेस डिजाइन मिलता है। टीवी में MEMC सपोर्ट और OnePlus Watch और OnePlus Buds जैसे वनप्लस डिवाइस के साथ आसान कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है। रियर टाइम इमेज क्वालिटी में सुधार के लिए इसमें गामा इंजन दिया गया है। इसके अलावा, डिस्प्ले HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
इसमें 24W का कुल ऑडियो आउटपुट मिलता है, जो दो फुल-रेंज स्पीकर्स के जरिए आता है। इसके अलावा, अच्छे अनुभव के लिए Dolby Audio सपोर्ट भी है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro में तीन HDMI 2.1 (1 EARC), दो USB 2.0, ऑप्टिकल, ईथरनेट, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं। यह Android TV 10 और OnePlus के OxygenPlay 2.0 इंटरफेस के साथ आता है। वनप्लस टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलती है। टीवी Google असिस्टेंट, Alexa और क्रोमकास्ट सपोर्ट करता है। टीवी में गेम मोड भी मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved