नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus का नया फोन OnePlus 11 को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है। OnePlus 11 को लेकर लीक रिपोर्ट भी आने लगी हैं। खबर है कि OnePlus 11 को स्नैपड्रैगन 8Gen 2 (Snapdragon 8 Gen 2) प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। एक चाइनीज टिप्स्टर ने इसकी जानकारी दी है। OnePlus 11 डिजाइन और परफॉरमेंस आधारित फोन होगा।
फोन के लेफ्ट में पंचहोल डिस्प्ले होगी जिसमें फ्रंट कैमरा (front camera) होगा। इसके अलावा खबर है कि OnePlus 11 के साथ 2K रिजॉल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। फोन के साथ मेटल फ्रेम मिलेगा और सेरेमिक बॉडी होगी। इसमें 16 जीबी रैम मिल सकती है।
OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज के लिए 256 जीबी तक के विकल्प मिलेंगे। बता दें कि अपकमिंग फोन OnePlus 10 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
चाइनीज के अलावा एक भारतीय टिप्स्टर ने भी OnePlus 11 को लेकर खबर दी है। टिप्स्टर के मुताबिक OnePlus 11 में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की 2K LTPO डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
कैमरे की बात करें तो OnePlus 11 के कैमरे के साथ Hasselblad की ब्रांडिंग मिलेगी और तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का IMX890 सेंसर होगा। दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लें होगा और तीसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 100W की वायर और 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved