नई दिल्ली । इलेक्ट्राकि प्रोडक्ट निर्माता कंपनी OnePlus के भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है। अब खबरें आ रही है कि कंपनी भारत के टैब मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है। OnePlus का टैब OnePlus Pad के नाम से सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा। OnePlus के टैब को ट्रेडमार्क साइट पर देखा गया है, हालांकि अभी ट्रेडमार्क क्लियरेंस नहीं मिली है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि OnePlus के टैब की टेस्टिंग भी चल रही है। OnePlus Pad को पिछले साल यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑफिस (EUIPO) की वेबसाइट पर भी देखा गया था।
OnePlus Pad की स्पेसिफिकेशन को लेकर तो फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सामने आई कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Pad एक प्रीमियम टैबलेट होगा जिसका मुकाबला शाओमी से लेकर एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों के टैब से होगा।
OnePlus Pad को एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस टैब में 12.4 इंच की OLED डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन फुल एचडी होगा, हालांकि डिस्प्ले के साथ हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
OnePlus Pad के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 6 जीबी रैम का सपोर्ट होगा। OnePlus Pad में 10900mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इस टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। OnePlus Pad की शुरुआती कीमत 34,500 रुपये हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved