• img-fluid

    भारत में जल्‍द दस्‍तक देगा OnePlus 9RT फोन, लॉन्‍च से पहले कीमत हो गई लीक

    October 20, 2021

    यूं तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन मौजूद है और स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रही है । अब इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus जल्‍द ही अपने नए OnePlus 9RT फोन को लॉन्‍च करनें वाली है । लेकिन लॉन्च से पहले ही प्राइस को लेकर संकेत मिलने लगे हैं। अब हाल ही में जानकारी सामने आई है कि OnePlus 9RT की भारत में कीमत 40 हजार रुपये से ऊपर रहने की उम्मीद है।

    OnePlus 9RT फोन की कीमत
    इस लेटेस्ट OnePlus Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी मार्केट में CNY 3299 (लगभग 38,500 रुपये) है। नए संकेत से इस बात का पता चला है कि भारतीय बाजार में इस हैंडसेट की कीमत चीनी मार्केट में लॉन्च हुई कीमत से अधिक हो सकती है।

    OnePlus 9RT Price in India को लेकर टिप्स्टर योगेश बरार ने इस बात का संकेत दिया है कि इस हैंडसेट की कीमत भारत में 40 हजार से 44 हजार के बीच हो सकती है। इतना ही नहीं, ट्वीट में इस बात का भी जिक्र है कि टिप्स्टर को इस बात की उम्मीद है कि इस मॉडल को भारत मे OnePlus 8T जिस कीमत में ही उतारा गया था लाया जा सकता है यानी 42,999 रुपये।


    फिलहाल इस बात की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि फोन को आखिर कब तक भारत में उतारा जाएगा लेकिन वनप्लस 9आरटी को अगस्त में BIS साइट पर स्पॉट किया गया था। टिप्स्टर को उम्मीद है कि OnePlus 9RT को भारतीय बाजार में Diwali 2021 से पहले उतारा जा सकता है।

    OnePlus 9RT स्‍मार्टफोन फीचर्स
    इस OnePlus Smartphone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 6.62 इंच ई4 ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 600 हर्ट्ज टच रिस्पॉन्स और एचडीआर10 प्लस सपोर्ट मिलेगा।

    फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, साथ में 16 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

    Share:

    BMW जल्‍द लेकर आ रही अपनी यह लग्‍जरी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 700 KM

    Wed Oct 20 , 2021
    नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हूए वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ रू ख कर रही है। अब लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW कथित तौर पर अगली पीढ़ी की 3 सीरीज पर काम कर रही है, जो एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार होगी। मौजूदा मॉडल को पहली बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved