img-fluid

OnePlus 9RT की भारत में हो सकती है अलग नाम से एंट्री, जानिए

December 13, 2021

नई दिल्ली। वैसे तो पिछले कुछ सालों में कई सारी नई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां सामने आई हैं और उन्होंने अपनी एक खास जगह बना ली है।  ऐसी ही एक कंपनी, वनप्लस (OnePlus) भी है। भारत में नए नाम से आ सकता है ये फोन इसी साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया है। अब टिप्सटर ने दावा किया है कि फोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अलग नाम से., हालांकि लीक्सटर ने फोन का नाम और डिवाइस की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।   

एक महीने पहले वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन, OnePlus 9RT चीन में लॉन्च किया था, लेकिन इस फोन को भारत में लाने की कोई बात नहीं कही गई थी। अब खबरों की मानें तो इस फोन को किसी और नाम से भारत में लॉन्च किया जा सकता है…

भारत में अलग नाम से आएगा OnePlus 9RT
वैसे तो कंपनी की ओर से इस खबर पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है लेकिन विश्वसनीय लीकर्स से यह जानकारी मिली है कि जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन एक दूसरे नाम से। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है कि उन्होंने OnePlus 9RT को Google Supported Devices List और Google Play Listing वेबसाइट पर देखा है लेकिन किसी और नाम के साथ। उनका ऐसा कहना है कि OnePlus 9RT, जिसका मॉडल नंबर OP5154L1 है, उसको कंपनी जल्द ही भारत में OnePlus RT के नाम से लॉन्च कर सकती है।

OnePlus 9RT के खास फीचर्स
OnePlus 9RT, जिसे चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, अगर हम उसके फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6।62-इंच के E4 OLED डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश फ्रेट, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट और 600Hz के टच सैम्पलिंग रेट के साथ लॉन्च किया गया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन 12GB तक के RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।


इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका मेन लेन्स 50MP का है और इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी है। यह एक 5G फोन है जिसमें आपको 4,500mAh की बैटरी और उसके साथ 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।


टिप्स्टर का यह भी कहना है कि इस फोन की कीमत भारत में करीब 44 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। ध्यान रहे, कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।

Share:

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने व्हाइट बिकिनी में फ्लॉन्ट किया अपना फिगर

Mon Dec 13 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Bollywood actress Ileana D’Cruz) सोशल मीडिया पर अपने बोल्डनेस (Boldness) से धूम मचाती रहती हैं. वह पिछले कई दिनों से मालदीव वेकेशन (Maldives Vacation) की फोटोज पोस्ट कर रही हैं. अब उन्होंने अपनी एक और फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है. फोटो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved