• img-fluid

    OnePlus 9e और OnePlus 9 Pro स्‍मार्टफोन जल्‍द होंगे लांच, ये फीचर्स हुए लीक

  • February 24, 2021

    OnePlus 9 सीरीज़ मार्च में लॉन्च की जा सकती है। लॉन्च से पहले सीरीज़ के प्रीमियम OnePlus 9 Pro और किफायती मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक किए गए हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के किफायती मॉडल का नाम OnePlus 9 Lite या फिर OnePlus 9e हो सकता है। लीक्स के अनुसार, वनप्लस 9 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा जबकि वनप्लस 9ई या फिर वनप्लस 9 लाइट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। किफायती मॉडल में 5,000 एमएएएच की बैटरी भी दी जा सकती है।

    OnePlus 9 Pro स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected Features )
    बात करें फीचर्स की तो Techmania ने OnePlus 9 Pro और OnePlus 9e या OnePlus 9 Lite के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन लीक की है। जिसके मुताबिक प्रो मॉडल में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1,440×3,216 पिक्सल और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर (Phone Snapdragon 888 Processor) से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। हालांकि, इससे ज्यादा प्रीमियम कॉन्फिग्रेशन (Premium configuration) की जानकारी लॉन्च के दौरान सामने आएगी।

    OnePlus 9 Pro स्‍मार्टफोन कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
    OnePlus 9 Pro स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का हो सकता है, f/2.2 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3.3x ज़ूम टेलीफोटो लेंस होगा। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।



    OnePlus 9e स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected Features )
    बात करें OnePlus 9e स्‍मार्टफोन के फीचर्स की तो रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus इस सीरीज़ में एक किफायती मॉडल पर काम कर रहा है, जिसका नाम OnePlus 9 Lite या फिर OnePlus 9e हो सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। इसका डिस्प्ले 6.5 इंच का हो सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,800×2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा।

    फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9e या फिर वनप्लस 9 लाइट में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का होगा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। इस फोन में वनप्लस 9 प्रो की तुलना में बड़ी 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

    OnePlus ने फिलहाल वनप्लस 9 सीरीज़ के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

    Share:

    WTO पर AMERICA पहले जैसा, CHINA की उम्‍मीद टूटी

    Wed Feb 24 , 2021
    जिनेवा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने चीन की उम्मीदों पर तगड़ा प्रहार किया है। उसने ये संभावना फिलहाल खत्म कर दी है कि नया अमेरिकी प्रशासन विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चीन के प्रति नरम रुख अख्तियार करेगा। उसने साफ कर दिया है कि इस वैश्विक मंच पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved