लंबे समय खबरें आ रही है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus अपनी नयी सीरीज OnePlus 9 पर काम कर रही है । OnePlus 9 सीरीज के फीचर्स एक बार फिर लीक की जानकारी मिली है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक टिपस्टर ने AIDA64 बेंचमार्किंग सॉफ्टवेयर स्क्रीनशॉट के जरिए OnePlus 9 की स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है। टेक कंपनी OnePlus आगामी समय में OnePlus 9 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है । ये फोन OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9 Lite हो सकतें हैं । OnePlus 9 के लीक स्क्रीनशॉट के मुताबिक स्मार्टफोन में Snapdragon 888 SoC के साथ 6.55 इंच फुल HD+ डिस्प्ले होगी। इन तीन डिवाइसों के बारे में पिछले काफी समय से लीक्स निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि इन डिवाइसों को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 9 संभावित फीचर्स (expected Features)
OnePlus 9 के बारे में टिपस्टर TechDroider ने AIDA64 के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इससे OnePlus 9 डिवाइस के इंटरनल्स के बारे में डिटेल्ड जानकारी मिलती है। लीक्स के मुताबिक फोन में 6.55-inch full-HD+ (1,080×2,400 pixels) डिस्प्ले के साथ 402ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC (lahaina) के साथ Adreno 660 GPU मिलेगा। OnePlus 9 का वेरिएंट 8GB और 128जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। OnePlus 9 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। टिपस्टर के ट्टिट के मुताबिक फोन में 4,500mAh बैटरी दी जा सकती है जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। इसके अलावा ट्टिट में यह भी जानकारी दी गई है कि OnePlus 9 फोन 8K रिकॉर्डिंग 30fps और वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।
OnePlus अपनी OnePlus 9 सीरीज को मार्च में लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर अभी तक कोई जानकारी नही दी है । OnePlus ने इसके अलावा ऑफिशियल तौर पर OnePlus 9 सीरीज की फीचर्स का भी ऑफिशियल तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved