नई दिल्ली। वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 8T आज लॉन्च होने जा रहा है। स्मार्टफोन की खासियत 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 65W की फास्ट चार्जिंग होगी। लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी और यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। यूजर्स इसे वनप्लस के ऑफिशल यूट्यूब चैनल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकते हैं।
होंगे ये बदलाव
फोन में 120Hz फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो गेमिंग पसंद यूजर्स के लिए काफी शानदार रहेगा। इसमें 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो HDR10+ सपॉर्ट करेगा। कंपनी ने फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले नहीं होगा। पीछे की तरफ रेक्टेंगुलर शेप वाला रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो बैक पैनल के बाएं कोने पर होगा। वनप्लस 8 में यह सेंटर में दिया गया था।
लॉन्च से पहले ही सामने आए फीचर्स
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो चुके हैं। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा।
44MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo V20 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W वार्प चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। दावा है कि फोन 15 मिनट में ही 59 फीसदी और 40 से भी कम मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इस फास्ट चार्जर से आप लैपटॉप तक चार्ज कर पाएंगे।
OnePlus 8T स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 865 Plus
डिस्प्ले 6.67 inches (16.94 cm)
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 64 MP + 16 MP + 8 MP
बैटरी 4500 mAh
price_in_india 44990
रैम 8 GB, 8 GB
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved