• img-fluid

    OnePlus 8T Cyberpunk 2077 2 नंवबर को हो सकता है लांच जानिये संभावित कीमत

  • October 31, 2020

    आज का युग टैक्‍नोलॉजी का युग है दिन प्रतिदिन टैक्‍नोलॉजी में निरंतर प्रगति देखने को मिल रही है । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर निकाल रही है । OnePlus 8T को पिछले दिनों ही आधिकारिक तौर पर बाजार में लॉन्च किया गया था। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी जल्द ही इसका लिमिटेड एडिशन बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। जिसे OnePlus 8T Cyberpunk 2077 नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस लिमिटेड एडिशन के डिजाइन के लिए कंपनी ने गेम डेवलपर CD Projekt Red के साथ साझेदारी की है।

    OnePlus 8T Cyberpunk 2077: लॉन्चिंग डेट

    Gizmochina की रिपोर्ट में बताया गया है कि चाइनीज ब्लॉगिंग साइट Weibo पर दी गई जानकारी के अनुसार OnePlus 8T Cyberpunk 2077 लिमिटेड एडिशन आधिकारिक तौर पर 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चीन में भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 4 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए कंपनी ने गेम डेवलपर CD Projek के साथ समझौता किया है।

    क्या है Cyberpunk 2077

    बता दें कि Cyberpunk 2077 एक एक्शन वीडियो गेम है जो कि 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि Cyberpunk 2077 के साथ आने वाले OnePlus 8T के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

    OnePlus 8T Cyberpunk 2077: संभावित कीमत

    OnePlus 8T Cyberpunk 2077 लिमिटेड एडिशन को लेकर सामने आई लीक्स के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को CNY 3,999 यानि लगभग 43,600 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

    OnePlus 8T Cyberpunk 2077: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus 8T Cyberpunk 2077 लिमिटेड एडिशन में OnePlus 8T की तुलना में केवल डिजाइन में ही बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए उम्मीद है कि बाकी सभी स्टैंडर्ड मॉडल के ही समान होंगे। OnePlus 8T के फीचर्स पर नजर डालें तो यह एंड्राइड 11 के साथ OxygenOS 11 ओएस पर काम करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ Fluid एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है।

    OnePlus 8T में 12GB रैम दी गई है और उम्मीद है कि कंपनी इसके Cyberpunk 2077 लिमिटेड ​एडिशन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है और 16MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। जबकि फोन में 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का मोनोक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा ​दिया गया है।

    Share:

    तुर्की में आए भयंकर भूकंप में मरनेवालों के प्रति संयुक्त राष्ट्र ने किया दुख व्‍यक्‍त

    Sat Oct 31 , 2020
    न्यूयॉर्क । संयुक्त राष्ट्र (UN ) के प्रमुख, महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तुर्की (Turkey) में भयंकर भूकंप (terrible earthquake) के चलते लोगों की मौत के प्रति दुख जताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एजियन सागर में शुक्रवार को जोरदार भूकंप आया। इस झटकों से तुर्की से ग्रीस तक की धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल भूकंप की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved