मुंबई: स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus एक अच्छा प्लेयर है जो अपने एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय ब्रांड बन गया है. फोन अक्सर अपने अपकमिंग सीरीज़ और लॉन्च को लेकर चर्चा में रहता है. OnePlus 9 सीरीज़ के बाद अब कंपनी इसी लाइनअप में OnePlus 10 सीरीज पर काम कर रही है.
OnePlus फैंस को नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन के बारे में अपडेट करते हुए कंपनी के CEO Pete Lau ने ये दावा किया है की OnePlus 10 सीरीज़ लेटेस्ट क्वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएगी. इसी के साथ नई सीरीज़ को लेकर कई तरह के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं.
इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई सीरीज़ जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है. जिसे 2022 में जनवरी के अंत तक या अगले साल फरवरी की शुरुआत में ऑफिशियली रोल आउट किया जाएगा. फोन को सबसे पहले चाइना में लॉन्च किया जाएगा. जहां तक ग्लोबल लॉन्च की बात है, मार्च या अप्रैल के आसपास इसे दुनियाभर में पेश किया जाएगा. जो OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के रेगुलर लॉन्च टाइमलाइन के बाद होगा.
स्नैपड्रैगन 8 GEN 1 चिपसेट के साथ आएगी OnePlus 10 सीरीज़
इंटरनेट पर वनप्लस के अगले स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सबसे ज्यादा जोर इस बात पर है कि वनप्लस फोन स्नैपड्रैगन 8 GEN 1 चिपसेट के साथ आएंगे, जो कि क्वालकॉम के मोबाइल के लिए हाल ही में लॉन्च किया गया फ्लैगशिप प्रोसेसर है. वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने अब इसकी पुष्टि की है.
फोनएरेना द्वारा देखे गए वीबो पर एक पोस्ट में, लाउ ने कहा कि नया चिपसेट कंपनी के “नेक्स्ट जनरेशन न्यू प्रोडक्ट्स” में शामिल किया. लेकिन, ये अभी तक फाइनल हुआ है कि वनप्लस 10 होगा या वनप्लस 10 प्रो. यह पहली बार नहीं है जब वनप्लस ने अपने आने वाले फोन में स्नैपड्रैगन 8 GEN 1 के इस्तेमाल का संकेत दिया है. चिपसेट के लॉन्च के समय, कंपनी ने पुष्टि की थी कि वह अपने नए डिवाइस पर चिपसेट का इस्तेमाल करेगी. चूंकि कंपनी वनप्लस 10 सीरीज में सबसे अच्छी स्मार्टफोन तकनीक का इस्तेमाल करेगी इसलिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.
OnePlus 10 सीरीज़ के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 10 प्रो पर 125W फास्ट चार्जिंग का भी अनुमान दिया गया है. यह इसके हुड के तहत 5000mAh की बैटरी के लिए सपोर्ट में हो सकता है. डिस्प्ले के लिए, फोन में 6.7-इंच QHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की संभावना है. कई रेंडरर्स ने अपकमिंग वनप्लस फ्लैगशिप पर एक दिलचस्प नया कैमरा सेटअप दिखाया है. फोन में रियर कैमरा मॉड्यूल, LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. फ्रंट में पंच-होल सेल्फी शूटर हो सकता है. OnePlus 10 Pro के ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved