• img-fluid

    एक साल बेमिसाल… एक वर्ष में नागदा को मिली अनेकों उपलब्धियाँ

  • August 10, 2023

    नागदा। नगर पालिका परिषद् नागदा के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गेहलोत, उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं समस्त पार्षद साथीगण ने संयुक्त रूप से यह बताया कि परिषद के एक वर्ष के कार्यकाल में शहर में चौमुखी विकास के कार्य हुए है। नपा अध्यक्ष श्रीमती गेहलोत ने बताया कि परिषद के सदस्यों और शहर वसियों के सहयोग से शहर में विकास कार्य सम्भव हुए है।

    वर्ष के प्रमुख निर्णय
    ऐसे शहरवासी जिनके पास आवास संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे, उन्हें मात्र 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नवीन नल कनेक्शन प्रदान किया गया है। ऐसे कनेक्शनों की संख्या 1000 है, जिसमें 453 नल कनेक्शन प्रदान किये जा चुके है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद पुराने जूना नागदा क्षेत्र की सुध लेकर इस अविकसित क्षेत्र जूना नागदा में पक्की आर.सी.सी. की रोड बनाई गई एवं पुराने लाईट के अनुपयोगी खंभों को रिपेयर कर इस क्षेत्र को रोशन किया गया। वार्ड क्रमांक 22 प्रकाश नगर स्थित एप्रोच रोड पर रेलवे की अनुपयोगी भूमि जो कचरा पाईंट बनकर रह गई थी। वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस भूमि पर महानगरों की तर्ज पर एक सुसज्जित, अत्याधुनिक एवं सुव्यवस्थित पार्क का निर्माण कार्य कर शहरवासियों के लिये एक महत्वपूर्ण सौगात उपलब्ध करवाई गई। शहर की 9 अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया जिसमें 11 सर्वे नम्बर सम्मिलित थे। 2016 तक की शेष कॉलोनियों को वैध करने का सर्वे कार्य अंतिम चरण की ओर अग्रसर है एवं साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा अनुसार 31 दिसम्बर 2022 की सभी कॉलोनी को वैध करने का सर्वे कार्य जल्द प्रारम्भ करने की दिशा में प्रयासरत है। वार्ड क्रमांक 03 व 04 के बीच निचली बस्तीयां जहां प्रतिवर्ष वर्षाकाल में जलभराव जैसी स्थिति नालों के कारण होती थी, ऐसे नालों के अन्दर पोकलेन मशीन के द्वारा गहरीकरण कर नालों की साफ-सफाई करवाई गई, जिससे इस वर्ष वर्षाकाल में ऐसे क्षेत्रों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।



    भारतीय संस्कृति व परम्परा अनुसार भव्य रामलीला का रंगारंग आयोजन कर जीरो वेस्ट ईवेंट में गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाकर नई दिल्ली से प्राप्त कर शहर के नाम को गौरान्वित करने का प्रयास किया गया। शहर की अति महत्वपूर्ण रिंग रोड को शहर से जोडऩे के लिये शासन की कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण कर शहरवासियों को महत्वपूर्ण सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 108 कन्याओं का विवाह राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 10 प्रकरण, जिसमें प्रत्येक परिवार को 2,00,000/- रुपए की अनुदान राशि तथा 308 पेंशनरों को पेशन, 172 आशीर्वाददाताओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्रा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 224 हितग्राहियों को 10,000/- प्रति हितग्राही के मान से राशि रूपये 22,40,000/- तथा 555 हितग्राहियों को 20,000/- प्रति हितग्राही के मान से 1,11,00,000/- तथा 89 हितग्राहियों को 50,000/- के मान से 44,50,000/-, एसएचजी (स्व-सहायता समूह) अंतर्गत 26 समूहों को 64,19,755/- रूपये, मुख्यमंत्री स्वरोजगार अंतर्गत 92 हिताग्राहियों को 2,68,75,000/- रूपये तथा स्व-सहायता समूह आवर्ती निधि 10 हजार रूपये के मान से 20 समूहों को 2,00,000/- रूपये बैंकों के माध्यम से प्रदान किये गये तथा 54 नवीन स्व-सहायता समूह का गठन कर 540 सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 862 हितग्राहियों को प्रथम किश्त 1,00,000/- तथा 1184 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त 1,00,000/- तथा 622 हितग्राहियों को तृतीय किश्त 50,000/- के मान से कुल राशि रूपये 23,57,00,000/- की राशि प्रदान की गई। अमृत 2.0 (वॉटर बॉडी रेज्युनियेशन) योजनान्तर्गत बनबना तालाब का सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य की स्वीकृति राशि रूपये 1.25 करोड़ प्राप्त की जाकर, कार्य की निविदा आमंत्रित की कार्यवाही प्रचलन में है। एनएमसीजी (नमामी गंगें) योजना अंतर्गत नगर पालिका नागदा के द्वारा चम्बल नदी में शहर का मिल रहे गन्दे पानी को मुक्त किये जाने हेतु राशि 34 करोड़ रूपये की कार्ययोजना तैयार की गई। उक्त योजना का प्राथमिक सर्वे उपरान्त भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है जिसमें चम्बल नदी के किनारे 2 नग सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (क्षमता 15 एम.एल.डी.) का निर्माण किया जाएगा।

    Share:

    सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी का अवैध निर्माण किया ध्वस्त

    Thu Aug 10 , 2023
    नलखेड़ा। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा हिन्दू देवता भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर धार्मिक भावनाएँ आहत करने के मामले में बुधवार को प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मंगलवार रात्रि में ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved