न्यूयार्क। कोरोना वायरस महामारी के कारण रायडर कप गोल्फ टूर्नामेंट को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इसी साल 25-27 सितंबर को होना था। यह टूर्नामेंट अब इसी समय सीमा में अगले साल खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल रायडर कप का आयोजन नहीं होगा। रायडर कप 2021 और प्रेसीडेंट कप 2022 में आयोजित किया जाएगा और वहां से यह टूर्नामेंट अल्टरनेट तौर पर आयोजित किए जाएंगे। प्रेसिडेंट कप का आयोजन 30 सितंबर से तीन अक्टूबर 2021 तक किया जाना था। अब हालांकि इस विंडो में रायडर कप आयोजित होगा और प्रेसीडेंट कप अगले साल खेला जाएगा।
बता दें कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.17 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 5.43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,97,891 हो गयी है जबकि 5,43,481 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 29,93,759 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,31,455 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 16,68,589 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 66,741 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved