img-fluid

सालभर की बच्ची लापता, रातभर पुलिस खोजती रही, सुबह कोई घर के बाहर छोड़ गया

September 14, 2023

इंदौर। लापता हुई सालभर की बच्ची की रातभर खोजबीन चलती रही। सुबह कोई उसे घर के बाहर छोड़ गया। राम मंदिर (Ram Mandir) रोड बड़ी ग्वालटोली पासी मोहल्ला में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर अज्जू बौरासी (Property Broker Ajju Bourasi) की बहन मानसी बौरासी पिछले एक साल से डिलेवरी होने के बाद उसी के घर पर रह रही है। उसका पति सोनू बौरासी पुताई का काम करता है। कल दोपहर 3 बजे 11 माह की बच्ची सबी को कोई उठा ले गया। परिजनों ने बच्ची को इधर-उधर खोजा, मगर वो नहीं मिली। बस्ती के आसपास स्थित घरों पर भी जाकर परिजनों ने तलाशा, पर वह नहीं मिली। रातभर परिजन परेशान होते रहे। अपहरण (kidnapping) की आशंका के चलते और उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्कता बरते हुए थी। आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे बच्ची को कोई घर के बाहर छोड़ गया। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो इसे उठाकर ले गया था। पुलिस को इस बात का भी शक है कि यह किसी परिचित या रिश्तेदार की कारस्तानी हो सकती है, क्योंकि बस्ती में मकान आपस में जुड़े हुए हैं और गली भी संकरी है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति ले जाता तो पता चल जाता। आसपास के सीसीटीवी कैमरों में ऐसा कुछ नहीं आया है। उधर आजाद नगर थाने में ज्योतिषी पति सोमनाथ निवासी चिराड़ मोहल्ला ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके 7 और 6 साल के बेटे लापता हो गए। बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि खजराना मंदिर के पास दो बच्चे घूमते हुए मिले। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को थाने लाकर परिजन को सौंपा

Share:

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के फैन हुए केजरीवाल

Thu Sep 14 , 2023
दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री(Chief Minister)और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बुधवार को अमृतसर में स्कूल ऑफ एमेनेंस का उद्घटान(inauguration) किया. इस दौरान केजरीवाल ने शाहरुख खान(shahrukh khan) की फिल्म ‘जवान’ की तारीफ की . उन्होंने कहा कि फिल्म हमें बताती है कि किन मुद्दों पर वोट करना चाहिए.उन्होंने इस दौरान कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved