भोपाल/मंदसौर । मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गई। प्रचार प्रसार का दौर थम गया है, अब प्रत्याशी केवल घर घर जाकर वोट की अपील करेंगे। वहीं उपचुनाव के लिए मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो गया है। उपचुनाव सामग्री वितरण के दौरान मंदसौर में ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी का हृदयघात से निधन हो गया, वहीं रायसेन में तैनात एक कर्मचारी की तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदसौर में उपचुनाव से पहले राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार सुबह सुवासरा विधानसभा उपचुनाव के लिए सामग्री वितरण शुरू हुई। इसी दौरान महाविद्यालय के अकाउंटेंट सुधीर जोशी का हृदयाघात से निधन हो गया। जोशी की ड्यूटी सुवासरा विस के मतदान केंद्र क्रमांक 197 ग्राम पिछला में मतदान अधिकारी 2 के रूप में लगाई गई थी।
वहीं एक अन्य मामले में रायसेन जिले में सोमवार को सुबह 7 बजे से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री वितरण की जा रही है। इस दौरान एक कर्मचारी की तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल भेजा गया। मौके पर मौजूद डॉ यशपाल ने बताया कि शुगर बढऩे के कारण कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी है। अन्य सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच की जा रही है। सभी का तापमान सामान्य है।
गौरतलब है कि कल यानी 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वहां मतदान डाले जाऐंगे। वही 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाऐंगे। उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है और कोरोना संकट को देखते हुए भी सभी इंतजाम किए गए है।