• img-fluid

    एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलाबारी में एक महिला की मौत-एक घायल

  • July 08, 2020


    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में बुधवार को एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।

    इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में सीमा पार से गोलाबारी लगभग 2 बजे शुरू हुई, जिसमें भारतीय सेना द्वारा जोरदार जवाबी कार्रवाई की गई।

    उन्होंने कहा कि गांव लांजोत में पाकिस्तानी गोलाबारी में दो महिलाएं रेशम बी और हाकम बी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, रेशम बी ने बाद में अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया, जबकि हाकम बी को विशेष उपचार के लिए जम्मू अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

    वहीं, एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और अपराह्न दो बजे मोर्टारों के साथ गहन गोलाबारी करके अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों ओर से सीमा पार से गोलाबारी 45 मिनट तक जारी रही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में हताहत हुए लोगों को तत्काल पता नहीं चल सका है, अभी ऐसे सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है। जिससे कि उन्‍हें तत्‍काल सहायता मुहैया कराई जा सके।

    Share:

    मप्र में 343 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 15,627 हुई, अब तक 622 लोगों की मौत

    Wed Jul 8 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक है। इसके बावजूद यहां नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 343 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved