श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में (In Pahalgam South Kashmir) रविवार को अमरनाथ गुफा मंदिर मार्ग पर (On Amarnath Cave Shrine Route) पहाड़ से पत्थर गिरने से (After Stone Fell from Mountain) एक महिला यात्री (One Woman Passenger) की मौत हो गई (Died) और दो स्थानीय पुलिसकर्मी (Two Local Policemen) घायल हो गए (Injured) ।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक मृतक महिला तीर्थयात्री की पहचान 53 वर्षीय उर्मीलाबेन के रूप में की गई है। इसके अलावा बचाव दल के दो स्थानीय पुलिसकर्मी, जिनकी पहचान मुहम्मद सलीम और मुहम्मद यासीन के रूप में की गई है, पत्थर की चपेट में आने से घायल हो गए। सूत्रों ने कहा, “तीनों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन महिला तीर्थयात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि दो पुलिसकर्मियों को सेना ने बचा लिया और निजी हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।”
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने महिला यात्री की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उन लोगों की सराहना की है जिन्होंने दो पुलिसकर्मियों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रमुख ने दोनों पुलिसकर्मियों की वीरता और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की सराहना की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved