img-fluid

फूंकते ही जिसे चढ़ता है सुरूर! भारत ने बाहर भेज दी 13000 करोड़ की ये चीज

January 02, 2025

नई दिल्ली: देश का तंबाकू निर्यात में इस साल आठ प्रतिशत से अधिक की सालाना वृद्धि के साथ 13,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचने का अनुमान है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव ने यह भी कहा कि तंबाकू बोर्ड ने किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद के लिए कई कदम उठाए हैं. भारत, चीन के बाद दुनिया में तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. यह चीन, ब्राजील और जिम्बाब्वे के बाद दुनिया में फ्लू-क्योर वर्जीनिया तंबाकू का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक भी है.

संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्राजील के बाद भारत अनिर्मित तंबाकू (मात्रा के हिसाब से) का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. तंबाकू निर्यात भारतीय खजाने में विदेशी मुद्रा का बड़ा योगदान देता है. इस साल हम 13,000 करोड़ रुपये (का निर्यात स्तर) लांघने जा रहे हैं…तंबाकू किसानों की आय भी पिछले साल में दोगुनी हो गई है.’’ वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान तंबाकू निर्यात 12,005.89 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) रहा था.


विभाग के तहत तंबाकू बोर्ड ने उद्योग की स्थिरता और विकास सुनिश्चित करने के लिए कई रणनीतिक गतिविधियां की हैं. इनमें घरेलू और निर्यात दोनों मांग को पूरा करने के लिए फसल नियोजन और उत्पादन का विनियमन शामिल है. बोर्ड आयात करने वाले देशों के मानकों को पूरा करने के लिए अपेक्षित गुणवत्ता के तंबाकू का उत्पादन करने के लिए सहायता प्रदान करके 80,000-85,000 पंजीकृत किसानों का समर्थन करता है.

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बेहतर मूल्य निर्धारण और लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए तंबाकू बोर्ड ने सिगरेट के मुख्य घटक एफसीवी तंबाकू के लिए एक आईटी-सक्षम इलेक्ट्रॉनिक नीलामी प्रणाली लागू की है. आंध्र प्रदेश (16) और कर्नाटक (10) में 26 नीलामी मंच हैं, जो देश के दो प्रमुख तंबाकू उत्पादक राज्य हैं. आंध्र प्रदेश के तंबाकू में कर्नाटक की तुलना में निकोटीन का स्तर अधिक होता है. पिछले साल, भारत ने 30 करोड़ किलोग्राम तंबाकू का उत्पादन किया. सरकार उत्पादन को नियंत्रित करती है और इसका लक्ष्य उत्पादन के स्तर को लगभग 27 करोड़ किलोग्राम पर बनाए रखना है.

Share:

किसे मिला जेवर एयरपोर्ट पर तेल सप्‍लाई का ठेका, 30 साल के लिए हो गया करार

Thu Jan 2 , 2025
नई दिल्‍ली: गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रह रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इसी साल उड़ानों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. अनुमान है कि अप्रैल से इस एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो जाएगा. तमाम तैयारियों के बीच एयरपोर्ट पर तेल सप्‍लाई का करार भी पूरा कर लिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सरकारी कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved