विदिशा। नगरपालिका द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी भूतपूर्व शिक्षकों का सम्मान नपा बस स्टैंड सभागार में लोकसभा सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि शिक्षक हमारे लिए सदैव पूजनीय हैं उनका सम्मान ही हमारा सम्मान है एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा कहा की शिक्षक हमारे जीवन के आधार स्तंभ होते है शिक्षक हमारे लिए सदैव पूजनीय है और रहेगे जो शिक्षक से ज्ञान मिलता है।
वह जीवन में किसी से नहीं मिलता शिक्षक हमारे जीवन को आकर्षित करता है जिसको शिक्षक का ज्ञान नहीं मिलता है उसका जीवन अंधकार में रहता है इसलिए शिक्षक का दर्जा के सबसे ऊपर होता है।।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह जादौन द्वारा किया गया जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया जिनमें सर्व श्री हरिनारायण शर्मा, रामगोपाल शर्मा, घासीराम बघेल, चंद्र मोहन अवस्थी, नवजीवन सक्सेना, केजीएस चौकसे, सीएल राय, श्रीमती भगवती विश्वकर्मा, मुकेश खरे, श्रीमती भगवती प्रसाद विश्वकर्मा, संजीव सिंह राठौर, एवं आदि कई शिक्षकों का स्वागत सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय दिवाकिर्ति जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान दिनेश कुशवाह पंकज पाण्डे जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव सभी पार्षद गण एवं भूतपूर्व शिक्षक उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved