img-fluid

‘देश को तोड़ने वाला महान नहीं हो सकता…’ औरंगजेब पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

  • March 24, 2025

    डेस्क: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों दो दिवसीय ब्रज यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने वृंदावन और बरसाना के पवित्र स्थलों पर पहुंचे और साधु-संतों से भेंट कर आशीर्वाद लिया. संतों से मुलाकात के साथ-साथ उन्होंने हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने के लिए पदयात्रा का भी ऐलान किया. अपनी इस यात्रा में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मांस-मदिरा की बिक्री और हिंदू राष्ट्र निर्माण जैसे अहम मुद्दों को उठाते हुए एक “बिचारित क्रांति यात्रा” शुरू करने की घोषणा की. यह यात्रा इस साल के अंत तक वृंदावन से प्रारंभ होगी.

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुरुक्षेत्र में ब्राह्मणों पर हुई गोलीबारी की घटना को निंदनीय अपराध बताया. उन्होंने सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं औरंगजेब पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाला कभी भी महान नहीं हो सकता, बल्कि देश को जोड़ने वाला व्यक्ति ही महान होता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह ब्रज यात्रा धार्मिक और सामाजिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


    यात्रा के पहले दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने शिष्य के घर पहुंचे और वहीं विश्राम किया. देर रात उन्होंने बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर पहुंचे. बरसाना में उन्होंने ब्रज रसिक संत विनोद बाबा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं दूसरे दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन के विभिन्न पवित्र स्थलों पर गए. उन्होंने तटीय स्थान जाकर दर्शन किए और संतों से आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे सुदामा कुटी पुंडरीक महाराज सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और संतों से भेंट की.

    पत्रकारों से बातचीत के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह दिन आने वाला है जिसका सभी को इंतजार है. ब्रज से हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद होगी. उन्होंने बताया कि ब्रज से एक पदयात्रा प्रारंभ की जाएगी. इसमें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सहित और अन्य मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने इस यात्रा को “बिचारित क्रांति यात्रा” का नाम दिया और कहा कि यह यात्रा इस साल के अंत तक वृंदावन से शुरू की जाएगी.

    Share:

    Mohammad Yunus has expressed his desire to meet PM Modi, Bangladesh is still waiting for a response

    Mon Mar 24 , 2025
    New Delhi. Bangladesh, which has expressed its desire to meet Indian Prime Minister Narendra Modi, is yet to receive a response. External Affairs Minister S Jaishankar says that this request of the neighboring country is being considered. A parliamentary committee meeting was held on Saturday, in which many neighboring countries including Bangladesh were mentioned. Dhaka […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved